Tuesday, May 30, 2023
-->
hrithik and deepika starer film fighter motion poster releaed sosnnt

Fighter में धमाल मचाएंगे रितिक-दीपिका, मोशन पोस्टर हुआ रिलीज

  • Updated on 1/11/2021

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड के हैंडसम हंक रितिक रोशन (hrithik roshan) और लेडी सुपरस्टार दीपिका पादुकोण (deepika padukone) को लेकर पिछले लंबे समय से खबरें थी कि दोनों बहुद जल्द एक ही फिल्म में नजर आने वाले हैं। वहीं अब रितिक ने निर्देशक सिद्धार्थ आनंद (siddharth anand) की फिल्म 'फाइटर' (Fighter) की घोषणा करते हुए इन सभी अफवाहों पर ब्रेक लगा दिया है। 

Krrish 4: फिल्म को लेकर सामने आई एक बड़ी खबर, अब रितिक रोशन मचाएंगे धमाल

Fighter में धमाल मचाएंगे रितिक-दीपिका
हाल ही में रितिक ने अपने ट्विटर हैंडल पर फिल्म का मोशन पोस्टर जारी किया है जिसमें सिद्धार्थ आनंद के प्रोडक्शन हाउस 'MARFLIX’ तले बन रही इस फिल्म में उनके अपोजिट दीपिका पादुकोण नजर आएंगी। इसे शेयर करते हुए एक्टर ने कैप्शन में लिखा है कि 'MARFLIX विजन की फाइटर की झलक प्रस्तुत करता हूं। दीपिका पादुकोण के साथ यह मेरी पहली उड़ान होगी। मैं इस बढ़िया सफर के लिए पूरी तरह तैयार हूं।

वहीं इस वीडियो में आप रितिक की आवाज सुन सकते हैं जहां वह कह रहे हैं कि 'दुनिया में मिल जाए आशिक कई, पर वतन से हसीन सनम नहीं होता। हीरों में सिमट कर, सोने से लिपट कर मरते हैं कई, पर तिरंगे से खूबसूरत कफन नहीं होता। फिल्म 30 सितंबर को रिलिज की जाएगी। बता दें कि इससे पहले रितिक और सिद्धार्थ ने फिल्म वॉर में एक साथ काम कर चुके हैं जो बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी। 

दीपिका ने भी अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर फिल्म को मोशन पोस्टर शेयर किया और उन्होंने लिखा कि 'सपने सही में जरूर सच होते हैं।' वहीं अब सिद्धार्थ आनंद की इस एक्शन फिल्म में हिंदी सिनेमा के दो प्रतिभाशाली एक्टर्स रितिक और दीपिका को एक साथ देखना फैंस के लिए किसी ट्रिट से कम नहीं होने वाला है।

सैफ के बाद रितिक भी करेंगे OTT पर डेब्यू, द नाइट मैनेजर के लिए भरी हामी

वहीं बता दें कि रितिक रोशन बहुत जल्द डिजिटली डेब्यू करने जो रहे हैं। हाल ही में खबर आई है कि रितिक ने द नाइट मैनेजर के एडेप्टेशन में काम करने को तैयार हो गए हैं। इस फिल्म में पहले से ही सैफ अली खान, सुष्मिता सेन और अभिषेक बच्चन काम कर रहे हैं। अब इस सीरीज में नया नाम रितिक रोशन का भी जुड़ गया है। रितिक रोशन द नाइट मैनेजर के एडेप्टेशन में एक लग्जरी होटल के नाइट मैनेजर के रुप में नजर आएंगे।इसके साथ रितिक जिस व्यक्ति का किरदार निभाने वाले हैं वो भारतीय सेना से सेवानिवृत्त है। 

इसके अलावा वह अपनी आगामी फिल्म क्रिश 4' (Krrish 4) को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म को लेकर आए दिन अपडेट्स आते रहते हैं। सूत्रों के मुताबिक, इस बार फिल्म रितिक डोल रोल नहीं बल्कि ट्रिपल रोल में नजर आएंगे। वहीं ऐसे पहली बार होगा जब रितिक एक ही फिल्म में तीन-तीन किरदारों को निभाते हुए दिखाई देंगे।

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें... 

दीपिका फैंस के लिए आई Good News! धूम 4 में विलेन का किरदार निभा सकती हैं दीपिका पादुकोण

रितिक रोशन की 'वॉर' ने सिर्फ तीन दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा किया पार

 'वॉर' की ग्रैंड सक्सेस के बाद 'क्रिश 4' की तैयारी में जुंटे रितिक और राकेश रोशन

रणवीर नहीं बल्कि रितिक की सीता बनेंगी दीपिका, कुछ ऐसी होगी Love Story

WOW! क्रिश 4' में हुई शाहरुख खान की एंट्री, करेंगे ये काम 

बॉलीवुड में इस एक्ट्रेस की FAVOURITE हैं दीपिका, कहा- वह मेरी बहन जैसी हैं...

दीपिका के Birthday Bash में आलिया संग पहुंचे रणबीर कपूर, देखें वायरल Video

शाहरुख की फिल्म 'पठान' में दीपिका पादुकोण का होगा अतरंगी रोल, हुआ खुलासा 

दीपिका पादुकोण ने बदला अपने इंस्टाग्राम और ट्विटर हैंडल का नाम, ये है वजह! 

इंस्टाग्राम, ट्विटर पोस्ट डिलीट करने के बाद दीपिका ने शेयर किया Audio, बताई ये बड़ी वजह

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.