Tuesday, Dec 12, 2023
-->
hrithik roshan and kristen were the first choice in film paani sosnnt

सुशांत सिंह राजपूत नहीं बल्कि बॉलीवुड के इस सुपरस्टार को मिली थी फिल्म Paani

  • Updated on 7/24/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। सुशांत सिंह राजपूत की मौत से बादबॉलीवुड में बवाल मचा हुआ है। उनकी आत्महत्या को लेकर कई तरह के कयास लगाए जा रहे हैं। कई लोगों ने यह दावा किया है आउटसाइडर होने की वजह से सुशांत को नेपोटिज्म का सामना करना पड़ा, जिस वजह से उन्होंने ऐसा खदम उठाया। वहीं इन विवादों के बीच शेखर कपूर की फिल्म पानी को लेकर भी कई तरह के सवाल खड़े किए जा रहे हैं। 

फैन को अच्छा नहीं लगा सुशांत का जाना! छिछोरे देखते हुए लगा ली फांसी

बॉलीवुड के इस सुपरस्टार को मिली थी फिल्म Paani
जी हां, कहा जा कहा है कि YRF ने सुशांत को पानी मूवी के लिए साइन करने के बाद यह फिल्म की बंद कर दी थी, जिस वजह से सुशांत को गहरा झटका लगा था। वहीं अब इस बात को लेकर फैंस काफी गुस्से में हैं। लेकिन क्या आपको यह पता है कि मेकर्स की पहली पसंद रितिक रोशन और हॉलीवुड की चर्चित अभिनेत्री Kristen Stewart थें। जी हां, फिल्म की घोषणा साल 2012 में ही हो गई थी और उस वक्त रितिक को फाइनल कर लिया गया था।

आज रिलीज होगी सुशांत की आखिरी फिल्म DIL BECHARA, जानें कब और कहां देख सकेंगे फिल्म

शेखर कपूर ने कहा ये...
वहीं इसका जिक्र शेखर कपूर ने अपने ब्लॉग में भी किया था। शेखर ने कहा था कि 'मैंने यह कहानी रितिक को दिमाग में रखकर ही लिखी थी। वहीं मैंने एआर रहमान को भी यह कह दिया था कि रितिक को दिमाग में रकखर ही वह फिल्म में संगीत दें। लेकिन फिर साल गुजरते चले गएं और देखते ही देखते रितिक पूरी दुनिया के लिए 'कृष' बन गए। तब मुझे इस बात का एहसास हुआ कि मैंने काफी देर कर दी। बहरहाल, फिर रितिक ने भी फिल्म से दूरी बना ली। वहीं रितिक के जाने के बाद सुशांत सिंह राजपूत का नाम इस फिल्म से जुड़ गया। 

comments

.
.
.
.
.