Monday, Jun 05, 2023
-->

...तो क्या फिर से एक होंगे रितिक - सुजैन

  • Updated on 10/28/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेता रितिक रोशन और उनकी पूर्व पत्नी सुजैन खान का भले ही तलाक हो गया हो, लेकिन यह दोनों कभी अपने बच्चों के लिए तो कभी अपने परिवार के लिए अक्सर एक दूसरे के साथ नजर आते रहे हैं। 26 अक्तूबर को सुजैन खान का 39वां जन्मदिन था और इस बर्थडे के लिए रखी गई पार्टी में सुजैन के सबसे खास मेहमान उनके पूर्व पति रितिक ही रहे।

14 महीने की हुई शाहिद की लाडली, मम्मी की गोद में सोती फोटो हुई वायरल

सुजैन खान की इस बर्थडे पार्टी में फिल्मकार करण जौहर, ट्विंकल खन्ना, सोनाली बेंद्रे के अलावा सुजैन के कई नजदीकी दोस्त भी नजर आए। लेकिन जो बात सबसे खास रही वह यह कि सुजैन ने इस पार्टी में रितिक रोशन के साथ फोटो शेयर करते हुए लिखा, ‘मेरी जिंदगी के सभी खूबसूरत लोगों के लिए... मुझे खास महसूस कराने के लिए शुक्रिया।’ इस कैप्शन के साथ सुजैन ने अपने रितिक और भाई जायद खान के साथ फोटो शेयर किए हैं। 

आपको बता दें रितिक और सुजैन का पिछले साल ही तलाक हुआ है, बावजूद इसके वे अक्सर एक दूसरे के साथ नजर आते हैं। कुछ दिनों पहले रितिक ने अपनी मां का बर्थडे गोवा में सेलीब्रेट किया था और सुजैन इस अवसर पर भी रोशन परिवार के साथ गोवा में नजर आई थीं।

'RAW' फिल्म छोड़ने पर प्रोड्यूसर ने लगाई सुशांत को लताड़

पिछले साल जब रितिक और कंगना का विवाद शुरू हुआ तब पहली बार सुजैन खुलकर रितिक के पक्ष में खड़ी नजर आईं। ये दोनों कभी किसी पार्टी में तो कभी साथ में फिल्म देखते नजर आते हैं। बच्चों की गर्मी छुट्टी के दौरान भी दोनों ने साथ में छुट्टियां बिताईं।

तलाक के बाद भी दोनों का इस तरह साथ रहने के बाद अब कयास लगाए जा रहे हैं कि कहीं दोनों फिर साथ में तो नहीं आ जाएंगे। हालांकि रितिक और सुजैन हमेशा इस बात से इनकार करते रहे हैं और उनका कहना है कि ये दोनों अपने बच्चों की खातिर एक साथ दिखाई देते हैं। आपको बता दें रितिक और सुजैन की शादी 20 दिसंबर, 2000 को बेंगलुरू में हुई थी। और शादी के 13 साल बाद नवम्बर 2014 में इनका तलाक हो गया। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.