Friday, Mar 31, 2023
-->
hrithik roshan and tiger shroff war movie actress vani kapoor bikni pic viral

रितिक-टाइगर के War के बीच बिकनी पहन सबका ध्यान खींच ले गई वाणी कपूर

  • Updated on 7/15/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड में इस साल कई बड़ी फिल्में रिलीज होने को तैयार हैं। वहीं इन फिल्मों में एक नाम अब यशराज बैनर (Yashraj banner) की फिल्म 'वॉर' (War) का भी जुड़ गया है। यशराज फिल्म्स ने 2 अक्टूबर को इस फिल्म के रिलीज होने की घोषणा कर दी है। इस फिल्म में रितिक रोशन (Hritik roshan) और टाइगर श्रॉफ (Tiger Shroff) की शानदार जोड़ी साथ नजर आएगी। वहीं फिल्म का टीजर भी आउट हो चुका है। 

वाणी कपूर का हॉट लुक हो रहा है वायरल 
हाल ही में टीजर से वाणी कपूर का लुक वायरल हो रहा है। बता दें इस लुक में वाणी पिंक कलर की बिकनी में नजर आ रही है। उनका काफी हॉट लुक देखने को मिल रहा है। 

जॉन सीना ने शिल्पा शेट्टी की ये फनी फोटो शेयर करके लिए मजे

जान जोखिम मे डालते नजर आएंगे रितिक और टाइगर 
इससे पहले इन दोनों ही स्टार्स को एक साथ पहले कभी किसी फिल्म में नहीं देखा गया है, ये पहली बार होगा जब बॉलीवुड के दो बेहतरीन डांसर एक साथ एक फिल्म में खतरनाक स्टंट करते नजर आएंगे।

Pati Patni Aur Woh के सेट से कार्तिक के बाद अब अन्नया का लुक हो रहा है वायरल

इस फिल्म में कई खौफनाक स्टंट फिल्माए गए हैं जिन्हें रितिक और टाइगर ने कई बार अपनी जान जोखिम में डालकर शूट किए हैं। इस फिल्म का दर्शकों कों कई महीनों से इंतजार था। इससे पहले फिल्म का नाम 'फाइटर्स' (Fighters) बताया जा रहा था लेकिन अब इसका नाम फाइनल कर दिया गया है वॉर (War) के नाम से। हाल ही में फिल्म का टीजर रिलीज कर दिया गया है।

फिल्म के निर्देशक ने बताई ये दिलचस्प बात 
यशराज फिल्म्स ने सोमवार को अचानक ही फिल्म के नाम की घोषणा कर दी। वहीं एख इंटरव्यू के दौरान फिल्म के निर्देशक सिद्धार्थ ने बताया, "इंडस्ट्री के दो सबसे बड़े और बेहतरीन सुपरस्टार्स को एक साथ एक दूसरे के खिलाफ लाने के बाद फिल्म का नाम ऐसा ही होना चाहिए था जो इसके विषय के अनुरूप हो।

'ओ साकी साकी' के रिक्रिएशन पर आग लगाती नजर आ रही हैं नोरा फतेही

फिल्म में रितिक रोशन और टाइगर श्रॉफ एक दूसरे से पूरी दुश्मनी और आक्रमकता के साथ भिड़ते दिखेंगे। फिल्म के कुछ इस तरह से बनाया गया है कि ये भारत के दर्शकों के साथ हिंदी सिनेमा के दुनियाभर के प्रशंसकों को भी पसंद आए"।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.