Monday, Jun 05, 2023
-->
hrithik-roshan-enjoys-movie-with-ex-wife-sussanne-khan

रितिक एक्स वाइफ सुजैन खान के साथ कुछ ऐसे बिता रहे हैं क्वालिटी टाइम

  • Updated on 5/2/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। यह तो सबको पता है बॉलीवुड एक्टर रितिक रोशन और सुजैन का तलाक हो चुका है लेकिन इसके बवजूद दोनों के बीच में अच्छी दोस्ती है। यही बात लोगों के दिमाग में कई सवाल खड़े करती है। यह कहना भी गलत नहीं होगा कि दोनों साथ में समय बिताने का मौका ढूंढते हैं।

Navodayatimes

 सोनम कपूर के सुपरहिट गाने पर श्रीदेवी ने कुछ ऐसे लगाए थे ठुमके, देखें वायरल वीडियो

हाल ही में दोनों को साथ में मुंबई में स्पॉट किया गया है। दोनों अपने बेटों रिहान, रिधान और पिता राकेश रोशन के साथ हॉलीवुड फिल्म 'एवेंजर्स' देखने पीवीआर जुहू में गए थें। इस दौरान रितिक काफी अलग लुक में घनी ढाढ़ी में नजर आएं।

NavodayatimesNavodayatimesNavodayatimes

 वरुण-आलिया की फिल्म 'कलंक' के सेट पर सापों ने डाला डेरा, शूटिंग हुई रद्द

वैसे तलाक के बाद भी रितिक और सुजैन को कई बार रोमांटिक डेट पर साथ देखा गया है। दोनों का साल 2014 में तलाक हो गया था। इसके बावजूद भी दोनों अक्सर अपने बच्चों की वजह से साथ नजर आते रहते हैं। कुछ दिन पहले भी खबर आई थी कि रितिक फिर से सुजैन के साथ सात फेरों में बंधने जा रहे हैं। बता दें कि फिलहाल रितिक अपनी आने वाली फिल्म 'सुपर 30' की शूटिंग में व्यस्त हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.