Monday, May 29, 2023
-->
hrithik roshan epic reply to his trolls sosnnt

जब फैन ने पूछा क्या आप बच्चों के साथ सिगरेट पीते हो? रितिक रोशन का पारा हुआ गरम, कहा ये..

  • Updated on 4/27/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। तलाक के बाद भी बॉलीवुड के सुपरस्टार रितिक रोशन (Hrithik Roshan) और उनकी पत्नी सुजैन खान (Sussanne Khan) एक दूसरे के साथ अच्छी बॉन्डिंग शेयर करते हैं। जी हां, उन्होंने अपने रिश्तो कि आंच अपने बच्चों तक नहीं आने दिया और आज भी दोनों को अपने बच्चों के साथ मस्ती करते हुए देखा जाता है।

रितिक पर एक यूजर ने किया ऐसा कमेंट
वहीं हाल ही में सुजैन ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर रितिक और अपने दोनों बेटे रिहान और रिदान की एक तस्वीर शेयर की थी जोकि खूब वायरल हुई। तस्वीर में रितिक अपने दोनों बच्चों के साथ बालकनी में खड़े हुए नजर आ रहे हैं। 

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

What is this life, so full of care, We have no time to stand and stare. No time to stand beneath the boughs And ask with love, about the ‘why’s’ and ‘ how’s’ So stop awhile and do enjoy that stare, Take it in.. absorb as we all are moving.. even though we don’t know where. There is, this amazing thing called ‘Life’.... as the ultimate dare. Stay Home, Stay strong and full of care. Inserts taken from the poem Leisure by William Henry Davies. #SHHH #stopandstare #the-philosophers #RyeRayRidz #designyourthoughts #summeroflockdown2020 #quarantivities #notestoself 🤍💙💛 p.s the app used for the moving clouds is called Pixaloop. 😊

A post shared by Sussanne Khan (@suzkr) on Apr 24, 2020 at 9:34pm PDT

लेकिन किसी एक यूजर ने रितिक को लेकर एक आपत्तिजनक कमेंट कर दिया जिसे सुनकर आप भी हैरान रह जाएंगे।

रितिक रोशन ने दिया मुंहतोड़ जवाब
इस तस्वीर को देखने के बाद यूजर ने लिखा कि 'क्या रितिक के हाथ में सिगरेट है या मैं गलत देख रही हूं? मैं उम्मीद करती हूं कि ऐसा ना हो क्योंकि इससे मुझे बहुत बुरा महसूस होता है।' 

यूजर के इस सवाल का रितिक ने मुंहतोड़ जवाब दिया। रितिक ने कहा कि 'मैं नॉन स्मोकर हूं और अगर मैं क्रिश होता तो सबसे पहले इस वायरस को खत्म करने के बाद मैं इस ग्रह से हर आखिरी सिगरेट को नष्ट कर देता।'

लॉक डाउन में साथ रह रहे रितिक-सुजैन
वहीं रितिक के हाजिर जवाब ने उनके फैंस का दिल जीत लिया और अब इस पोस्ट पर कई लोग अपनी अपनी प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं। बता दें कि लॉक डाउन की वजह से अपने बच्चों के साथ सजाएं रितिक के घर पर रह रही हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.