Friday, Mar 31, 2023
-->
hrithik roshan hairstyle from the movie war is still trending anjsnt

फिल्म 'वॉर' से ऋतिक रोशन का हेयरस्टाइल आज भी कर रहा है ट्रेंड, सैलून में दिखी भारी मांग!

  • Updated on 11/28/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। फिल्म 'वॉर' (War)में जब ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) अपने इंट्रोडक्शन सीन में एक हेलीकॉप्टर से बाहर आते है, तब हर कोई एक बार फिर उनके गुड लुक्स और स्टाइल पर अपना दिल दे बैठता है। उस सीन के बारे में आलोचकों और दर्शकों द्वारा बार-बार बात की गई थी।

इस फैक्ट के अलावा कि ऋतिक रोशन ने अपने किरदार को पर्दे पर दिखाने के लिए कुछ सफ़ेद बाल रखे थे, 'रेजर शार्प साइड' लुक, जिसे ऋतिक- वॉर लुक के रूप में जाना जाता है, आज भी ज्यादातर लोगों का पसंदीदा हेयरस्टाइल है।

'बेशरम बेवफा’ के साथ जानी और बी प्राक फिर से धमाल मचाने को तैयार  

लॉकडाउन के दौरान, सैलून सेवाओं की कमी के कारण बहुत से लोगों ने अपने बाल बढ़ा लिए थे, लेकिन अब कुछ समय से, ज्यादातर लोग, सेलिब्रिटीज इस लुक को चुन रहे हैं।

नेहा कक्कड़ के गाने Shona Shona पर रोहनप्रीत ने दिया क्यूट एक्सप्रेशन, Video हो रहा वायरल

यह आलिम हकीम के सोशल मीडिया पेज से काफी स्पष्ट है। फिल्म में ऋतिक रोशन के रेजर शार्प लुक के पीछे उन्हीं का हाथ है और अब वह अपने उन सभी क्लाइंट्स की तस्वीरें पोस्ट कर रहे हैं जो इस विशेष लुक को अपना रहें है।

साउथ के इस एक्टर के साथ सारा ने किया जमकर Workout, वीडियो हो रहा वायरल

हर काम में माहिर, चाहे वह उनका त्रुटिहीन अभिनय कौशल हो, स्विफ्ट डांस मूव्स या उबेर-कूल स्टाइल और फैशन की समझ, ऋतिक रोशन ने निस्संदेह लाखों लोगों के दिलों में एक विशेष स्थान बना लिया है।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.