Saturday, Dec 09, 2023
-->
Hrithik Roshan Hindi film debut completes 23 years

ऋतिक रोशन के हिंदी फिल्म डेब्यू के पूरे हुए 23 साल,'कहो ना प्यार है' की विरासत अब भी बेमिसाल

  • Updated on 1/14/2023

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। ठीक 23 साल पहले, 'कहो ना प्यार है' ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री को ऋतिक रोशन जैसा बेहतरीन एक्टर दिया था। ये फिल्म साल 2000 में रिलीज हुई थी और आज इस फिल्म ने 23 साल पूरे कर लिए हैं। ये फिल्म ऋतिक रोशन की पहली फिल्म भी है जिसने भारत को एक ऐसे शख्स से रूबरू कराया जिसके पास टैलेंट की कमी नही हैं। यह डेब्यू बेजोड़ था, किसी ने भी इंडस्ट्री में इससे बड़ी डेब्यू नहीं देखी थी और अभिनेता रातों-रात स्टार बन गए। जबकि एक्टर गुड लुक्स के बादशाह है, यह केवल एक चीज नहीं है जो उन्हें काबिल बनाती है। वह एक टैलेंटेड डांसर होने के साथ साथ बेहद शानदार अभिनेता भी हैं, और जब फिल्मों को चुनने और भूमिकाओं को निभाने की बात आती है तो उस पर उनकी पैनी नजर होती है।

ऋतिक की फिल्मों की शानदार लिस्ट
ऋतिक रोशन को बाकी यंग एक्टर्स एक इंस्पिरेशन के रूप में देखते हैं। 'कोई मिल गया', 'कभी खुशी कभी गम', 'वॉर', 'क्रिश', 'विक्रम वेधा' जैसी फिल्मों से ऋतिक ने यह कमाया है। उनके पास एक पोर्टफोलियो है जिसकी बहुत से लोग केवल तमन्ना करते है। 'जोधा अकबर' में अपनी बेहतरीन परफॉर्मेस के साथ पिरियड फिल्मों में अपनी अमिट छाप छोड़ने से लेकर 'बैंग बैंग', 'धूम 2' जैसी फिल्मों के साथ एक्शन शैली में महारत हासिल करने तक, उनके रिज्यूमे में सब कुछ है। और बीतते साल के साथ, वह केवल इसमें और विविधता जोड़ रहे हैं।

हाल ही में ऋतिक रोशन ने 'विक्रम वेधा' में वेधा की भूमिका को पूरी परफेक्शन के साथ निभाया। वेद का उनका किरदार अद्वितीय और शक्तिशाली था, जिसने दर्शकों को एक अभिनेता के रूप में फिर से प्यार करने पर मजबूर कर दिया। फिलहाल, अभिनेता दीपिका पादुकोण के साथ 'फाइटर' की तैयारी कर रहे हैं। यह भारत की पहली एरियल एक्शन फिल्म है, और यह उनके बहुप्रतीक्षित वेंचर्स में से एक है।

comments

.
.
.
.
.