Saturday, Sep 23, 2023
-->
hrithik roshan saba azad new video together viral on internet

Video: पैपराजी के सामने रोमांटिक हुए Hrithik-Saba, एक दूसरे की आंखों में देख यूं दिए पोज

  • Updated on 4/2/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बीते कल यानी 1 अप्रैल को नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर (NMACC) लॉन्च के दूसरे दिन का इवेंट हुआ। इस दिन देश विदेश से आने वाले सेलेब्स की लिस्ट और बड़ी हो गई। यहां बॉलीवुड से लेकर हॉलीवुड तक बड़ी संख्या में सितारे पहुचे। टॉम हॉलैंड, जेंडया से लेकर गीगी हदीद तक इस इवेंट में शामिल हुए। ऐसे में रितिक रोशन ने भी अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद संग रेड कार्पेट पर शिरकत की। दोनों को एक साथ फैंस काफी खुश हैं।

पैपराजी के सामने रोमांटिक हुए रितिक रोशन और सबा आजाद
बता दें कि नीता अंबानी के इस इवेंट में रितिक रोशन उनकी लविंग गर्लफ्रेंड सबा आजाद भी शामिल हुए। दोनों की रोमांटिक और खूबसूरत तस्वीरें सामने आते ही सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। रितिक और सबा की जोड़ी को लोग काफी पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में खूब प्यार बरसा रहे हैं।

 

रितिक और सबा पर फिदा हुए फैंस
रितिक और सबा की ये तस्वीरें इंटरनेट पर खूब वायरल हो रही हैं। इस दौरान सबा ने रेड कलर का कस्टम मेड साड़ी गाउन पहना हुआ था जिसमें उनकी खूबसूरती देखते ही बन रही थी, वहीं रितिक भी ब्लैक जैकेट और मैचिंग पैंट में काफी जंच रहे थे। दोनों ने रेड कार्पेट पर एक दूजे संग रोमांटिक होकर एक से बढ़कर पोज दिए। वर्कफ्रंट की बात करें तो सबा आजाद जल्द ही 'रॉकेट बॉयज सीजन 2' में नजर आएंगी। एक्ट्रेस ने 2008 में 'दिल कबड्डी' से बॉलीवुड में डेब्यू किया था। 

comments

.
.
.
.
.