Friday, Jun 02, 2023
-->
hrithik-roshan-said-dancing-effortlessly-is-the-most-difficult-thing

रितिक रोशन ने कहा- 'सहजता से डांस करना सबसे मुश्किल काम है'

  • Updated on 9/16/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। सुपरस्टार रितिक रोशन (hrithik roshan) अपने सहज नृत्य कौशल और परफॉर्मेंस के लिए जाने जाते हैं, ऐसे में अभिनेता ने घुंघरू के अपने हुक स्टेप पर बात करते हुए बताया कि डांस में सहजता हासिल करना सबसे मुश्किल काम है।

अभिनेता ऋतिक अपनी डेब्यू फिल्म के वक्त से ही अपने बेमिसाल डांस मूव्स के साथ प्रशंसकों को मंत्रमुग्ध करते आये है लेकिन अब अभिनेता का मानना है कि घुँघरू हुक स्टेप सबसे कठिन स्टेप में से एक है जिसे अभिनेता ने सहजता से निभाया है।

WAR: डायरेक्ट ने खोले राज, बताया फिल्म में टाइगर का एंट्री सीन होगा सबसे लम्बा

इस बारे में बात करते हुए रितिक रोशन ने साझा किया,"सहजता से डांस करना सबसे मुश्किल काम है और वो भी तब, जब डांस स्टेप के लिए कड़े प्रयास की आवश्यकता होती है।"

रितिक रोशन भारत में ही नहीं बल्कि दुनिया भर में एक डांस आइकॉन के रूप में फेमस हैं। इतना ही नहीं, अभिनेता ने इंडस्ट्री में एक बेंचमार्क स्थापित कर दिया है और ये ही वजह है कि वह अपने प्रशंसकों के बीच डांस के देवता के रूप में जाने जाते है!

फॉक्स स्टार स्टूडियोज ने की अपनी अगली फिल्म 'लूटकेस' की घोषणा

सुपरस्टार इन दिनों अपनी पिछली रिलीज़ 'सुपर 30' की सफलता का आनंद ले रहे है और अब 'घुंघरू सॉन्ग' में अपने परफॉर्मेंस के लिए सराहना का पात्र बने हुए है, जहां अभिनेता ने सहजता और सरलता के साथ एक बार सभी का दिल जीत लिया है। उनकी आंखों में चमक यह दिखाती है कि सिल्वर स्क्रीन पर डांस करते समय सुपरस्टार कितने संतुष्ट महसूस कर रहे हैं।

इसके अलावा, ऋतिक रोशन अपनी आगामी फिल्म "वॉर" में दमदार एक्शन पैक अवतार में नज़र आएंगे, जो जल्द ही रिलीज़ होने के लिए तैयार है।  

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.