Saturday, Jun 03, 2023
-->
hrithk roshan replace shahid kapoor

ज्यादा फीस मांगने पर शाहिद के हाथ से निकली ये फिल्म, इस एक्टर ने किया रिप्लेस

  • Updated on 10/31/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 'कबीर सिंह' (kabir singh) की सफलता के बाद शाहिद कपूर (shahid kapoor) की करियर का ग्राफ तेजी से बढ़ता जा रहा है। हाल ही में खबर आई थी कि इन दिनों शाहिद निखिल आडवाणी (nikhil advani) के अगली प्रोडक्शन फिल्म को लेकर बातचीत कर रहे हैं। इस दौरान शाहिद ने फिल्म के लिए मोटी फीस की मांग की थी। हालांकि निखिल आडवाणी तैयार तो हो गए थें लेकिन अब खबर आ रही है कि रितिक रोशन (hrithik roshan)  ने शाहिद को रिप्लेस कर दिया है।

 शाहिद कपूर के 'जर्सी' रीमेक में होगी मृणाल की एंट्री, रश्मिका हुई फिल्म से बाहर

रितिक ने किया शाहिद को रिप्लेस
जी हां, सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म को अब रंजीत तिवारी (Ranjit Tiwari) डायरेक्ट करेंगे और इसके लिए वो रितिक रोशन से बातचीत कर रहे हैं। बता दें कि यह एक स्पाई थ्रिलर फिल्म होगी जोकि 80 दशक की एक स्टोरी पर बेस्ड है। आपको बता दें कि भले ही शाहिद के हाथ से ये फिल्म निकल गई लेकिन वो बहुत जल्द एक साउथ की सुपरहिट फिल्म की हिंदी रिमेक में नजर आने वाले हैं। 

रितिक रोशन ने फिल्म 'वॉर' को बताया अपने करियर की सबसे बड़ी हिट फिल्म

इस दिन होगी शाहिद की फिल्म 'जर्सी' रिलीज
जी हां, इस बात की जानकारी ट्रेड एनालिस्ट तरण आदर्श ने अपने ट्विटर अकाउंट पर दी है। उन्होंने बताया कि 'जर्सी' (jersey) के हिंदी रीमेक में शाहिद नजर आएंगे। ये फिल्म 28 अगस्त 2020 को बड़े पर्दे पर रिलीज होगी। इसका निर्देशन 'जर्सी' के डायरेक्टर गौतम तिन्नानुरी कर रहे हैं। इस फिल्म को दिल राजू (Dil raju) प्रोड्यूस करेंगे जिन्होंने इसका साउथ वर्जन भी प्रोड्यूस किया है। 

इस फिल्म में रितिक निभाते हुए दिखेंगे अमिताभ की भूमिका

ये है रितिक की अपकमिंग फिल्म
वहीं रितिक रोशन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वॉर की सफलता के बाध अब रितिक साल 1982 आई सुपरहिट फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' (satte pe satta) के रीमेक में नजर आने वाले हैं। सूत्रों के मुताबिक इस फिल्म को फराह खान और रोहित शेट्टी मिलकर बना रहे हैं। वहीं फरहा ने इस प्रोजेक्ट के लिए रितिक से बात की है क्योंकि मेकर्स की पहली पसंद रितिक ही हैं। ऐसे में रितिक ने भी अपनी हामी भर दी है। फिलहाल मेकर्स अमिताभ बच्चन (Amitabh Bachchan) के रोल में रितिक को कास्ट करने के लिए तैयारी कर रहे हैं। इस फिल्म को रोहित शेट्टी (rohit shetty) प्रोड्यूस करेंगे।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.