Friday, Sep 29, 2023
-->

Dobaara Review: जबरदस्त एक्टिंग से हुमा कुरैशी और साकिब ने कहानी में डाली जान

  • Updated on 6/2/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/टीम डिजिटल। आज बॉक्स ऑफिस पर फिल्म 'दोबारा: सी योर इविल' रिलीज हो गई हैं। यह फिल्म इंग्लिश हॉरर फिल्म ‘ओक्युलस’ की हिंदी रीमेक है। फिल्म में हुमा कुरैशी अपने रियल भाई साकिब सलीम के साथ नजर आएंगी। फिल्म डरावने सीन्स से भरी है। इस फिल्म को इशान सक्सेना, प्रवाल रमन, सुनील शाह और विक्रम खाखर ने बनाया है।

हुमा और साकिब ने काफी अच्छा काम किया है। फिल्म में बेहतरीन स्पेशल इफेक्ट्स और कैमरा वर्क है। इस फिल्म के डायरेक्टर प्रवाल रमन हैं, जो पहले भी कई हॉरर फिल्में 'डरना मना है', 'डरना जरूरी है', '404' बना चुकें हैं। 

'मिरर गेम' देखने जा रहे हैं तो पहले पढ़ें ये review

कहानी
यह कहानी एलेक्स मर्चेंट (आदिल हुसैन) और उसकी वाइफ लिसा मर्चेंट (लिसा रे) की है, जिनके दो बच्चे कबीर मर्चेंट (साकिब सलीम) और नताशा मर्चेंट (हुमा कुरैशी) हैं। एलेक्स एक मिरर खरीद कर लाता है लेकिन उसे नहीं पता होता कि शीशे के पीछे किसी आत्मा का साया है।

जब कबीर और नताशा बड़े होते हैं तब तक उनके पेरेंट्स की डेथ हो जाती है। अचानक एक दिन नताशा के पिता अपनी पत्नी को गोली मार देते हैं और उसका भाई अपने पिता को गोली मार देता है। बड़े होकर उस डेथ के पीछे का राज जानने के लिए दोनों भाई-बहन प्रयास करते हैं। इन प्रयासों के बीच क्या क्या घटनाएं घटती हैं ये जानने के लिए आपको फिल्म देखनी पड़ेगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.