Tuesday, Oct 03, 2023
-->
humari bahu silk actors and crew may resort to suicide if their payments are not cleared sosnnt

इस सीरियल के एक्टर्स ने दी suicide करने की धमकी, बताई ये चौंका देने वाली वजह

  • Updated on 5/19/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। महामारी कोरोना वायरस (coronavirus) का आतंक बढ़ता ही जा रहा है। वहीं भारत में इससे संक्रमित लोगों के आंकड़ें एक लाख तक पहुंच चुके हैं। जहां 3 हजार से ज्यादा लोगों ने अपनी जाने गवाई हैं और 40 हजार के करीब लोग रिकवर हुए हैं।

लॉक डाउन की वजह से टीवी एक्टर्स हुए परेशान
वहीं इस जानलेवा वायरस ने देश की अर्थव्यवस्था पर भी गहरा असर डाला है। वहीं हिंदी सिनेमा (Hindi Cinema) को भी इसका तगड़ा झटका लगा है। फिल्मों के साथ-साथ टीवी शोज की भी शूटिंग पर ताला लग चुका है। ऐसे में कोई भी टीवी शोज शूट ना होने की वजह से कई टीवी स्टार्स अब आर्थिक स्थिति को लेकर बेहद परेशान चल रहे हैं। 

जान ने किया वीडियो शेयर
हाल ही में सीरियल ‘हमारी बहू सिल्क’ (Humari Bahu Silk) के लीड एक्टर जान खान (Zaan Khan) ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जोकि अब आग की तरह फैल रहा है। 

इस वीडियो में जान कह रहे हैं कि 'मैं यह पोस्ट मेरी टीम के टैक्नीशियन, कैमरामैन, शो की यूनिट, मेकअप मैन, मेरे को-स्टार और अपने लिए लिख रहा हूं। अपने अब तक के करियर में मैंने कई बड़े प्रोडक्शन हाउस के साथ काम किया है लेकिन इस तरह से किसी शो की टीम ने नहीं किया। मुझे हमेशा समय पर काम का पैसा मिलता रहा है।'

आत्महत्या करने की भी दी धमकी
जान आगे लिखते हैं कि 'लेकिन हमारी बहू सिल्क के प्रोड्यूर्स मेरे और टीम के साथ सही नहीं कर रहे हैं। हालांकि टीवी इंडस्ट्री की ये कड़वी सच्चाई है लेकिन फिर भी मैं इसके खिलाफ बात करना चाहता हूं। शो के प्रोड्यूसर्स दिव्या निराले, ज्योति गुप्ता और सुधांशू त्रिपाठी को इस समय सब लोगों को सैलरी देनी चाहिए। बहुत हो गया…। ये गलत व्यवहार अब बंद करना होगा।’ 

बता दें कि लॉक डाउन के कारण समय पर वेतन ना मिल पाने की वजह से टीम के लोग शो के मेकर्स को आत्महत्या करने की भी धमकियां दे रहे हैं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.