Monday, Jun 05, 2023
-->
husband abhinav kohli came live outside shweta tiwaris house jsrwnt

श्वेता के घर के बाहर Instagram पर लाइव आए पति अभिनव, गेट खटखटाते हुए सुनाई आपबीती

  • Updated on 11/4/2020

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta tiwari) के पति अभिनव कोहली (abhinav kohli) ने उन्हें मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है। दरअसल, हाल ही में हमने आपको बताया था कि दोनों के बीच घरेलू झगड़े कुछ ज्यादा ही हो रहे हैं। अब अभिनव ने परेशान होकर इंस्टाग्राम पर लाइव आकर सबको सच्चाई दिखाने की कोशिश की। 

जब अभिनव बेटे से मिलने श्वेता तिवारी के घर पहुंचे को को दरवाजा ही नहीं खोल रहा, वे बहुत देर तक आवाज लगाते रहे। दरवाजा खटखटाते रहे। ये सब दिखाने के लिए अभिनव ने उनके घर के बाहर लाइव आकर बताया कि कैसे श्वेता उन्हें परेशान कर रही हैं।

अभिनव शाम को दोबारा रेयांश से मिलने के लिए श्वेता के घर पहुंचे थे। लेकिन इस बार श्वेता ने उन्हें दोबारा मिलने नहीं दिया। वीडियो में नजर आ रहा है कि अभिनव के लगातार गेट खटखटाने और आवाज देने के बावजूद ना ही किसी ने गेट खोला और ना ही किसी ने कोई रेस्पॉन्स दिया। अभिनव ने इन सबको टॉर्चर बताया। वीडियो में अभिनव कह रहे हैं, 'दरवाजा खोलो मुझे प्यारो (रेयांश) से मिलने दो। आगे अभिनव ने कहा, 'ये हो रहा है, आप एक आदमी को इतना तंग कर दो कि वो हेल्पलेस होकर गलत काम कर बैठे। थोड़ी देर पहले ही मिलवाया और अब फिर ऐसा कर रहे हैं'।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by Abhinav Kohli (@abhinav.kohli024) on Nov 2, 2020 at 3:48am PST

कंगना ने जावेद अख्तर और संजय राउत पर साधा निशाना, कहा- एक थी शेरनी और एक भेड़ियों का झुंड

अभिनव ने आगे बेटे की चिंता करे हुए ये भी कहा, 'बच्चे के साथ क्या हो रहा होगा। सोचिए, आज जब बच्चे से मिला था तब वो कितना डरा और सहमा हुआ था। ये क्या कर रहे हैं उसके दिमाग के साथ। श्वेता को क्यों समझ नहीं आ रहा है। पता नहीं उसे इससे क्या मिलेगा। सब लोग घर पर अंदर हैं लेकिन अंदर से कोई रेस्पॉन्स नहीं आ रहा है। श्वेता अगर बाहर गई होगी तो बच्चे को किसी कमरे में बंद किया होगा। उसे आने नहीं दे रहे होंगे। ये सच्चाई है जो मैं बताना चाहता हूं। 

अभिनव ने अपनी आपबीती सुनाई जिसमें वो बहुत परेशान नजर आ रहे हैं। अब अभिनव ने श्वेता को मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है। 14 दिनों में अगर श्वेता उसका जवाब नहीं देती हैं तो फिर वे लीगल एक्शन लेंगे। 

श्नेता ने शादी के कुछ साल बाद अपने दूसरे पति अभिनव कोहली (abhinav kohli) पर कई बार हिंसा का आरोप लगाया हैं जिसके लिए वो जेल भी जा चुके हैं। 

एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटाइन

अभिनव से श्वेता तिवारी पर लगाए ये गंभीर आरोप
अभिनव कोहली ने सोमवार को मीडिया से बातचीत में बताया था कि उन्होंने श्वेता के खिलाफ उनके 4 साल के बेटे रेयांश कोहली (reyansh kohli) को उनसे दूर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने हाल ही में अपने इंटरव्यू में अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि "पिछले लंबे समय से श्वेता रियांश को मुझसे दूर रखने की कोशिश कर रही हैं।

अभिनव ने बताया कि 'जब वह कोरोना से संक्रमित हुईं थी तब उन्होंने रियांश को मेरे पाास छोड़ दिया था। तब रेयांश को भी बुखार था। इस बारे में जब मैंने डॉक्टर से सलाह ली तो डॉक्टर ने कहा कि अगर वह ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं तो कोविड वाले लक्षण हो सकते हैं।' लेकिन श्वेता ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया था। श्वेता उसे स्तनपान कराने की कोशिश करती है ताकि अगर मैं हिरासत के मामले में अदालत जाऊं तो वह अदालत में बता सके कि वह स्तन के दूध पर है।' अभिनय ने आगे बताया कि 'इन 14 दिनों में मेरे बेटा मेरे बेहद करीब आ गया था। मैं और मेरी मां, हम दोनों ने एक पल के लिए भी उसे अकेला नहीं छोड़ा। वहीं जब श्वेता का क्वारंटाइन पीरियड खत्म हुआ तब वह रेयांश को वापस अपने साथ लेने के लिए आईं।'

श्वेता तिवारी की दोस्त का खुलासा, पति पर लगाया गंभीर आरोप

अभिनव ने आगे कहा कि 'अपनी मां को इतने दिनों बाद देखकर रियांश वापस तो चला गया लेकिन अगले दिन ही वह इतना रोया कि उठने के कुछ समय में ही उसे मेरे पास ले आया गया। इसके बाद से रियांश श्वेता के घर जाने के लिए तैयार नहीं था। ऐसे में श्वेता ने पुलिस बुलवा ली और किसी भी तरह श्वेता ने उसे फुसलाया और उसे लेती गईं और अब ना तो वह मुझसे बात कर रही हैं और ना नहीं रियांश से मेरी बात करवा रही हैं। मैंने कई बार उससे बात करने की कोशिश की, इतना ही नहीं मैं उसके शो के सेट पर भी गया लेकिन उन्होंने मिलने से मना कर दिया। '

अभिनव ने कहा कि 'श्वेता ने मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया है। पिछले कई दिनों से मैंने अपने बेटे का चेहरा नहीं देखा है और ऐसे में मेरी जान निकली जा रही है।' 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.