नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। टेलीविजन की मशहूर एक्ट्रेस श्वेता तिवारी (Shweta tiwari) के पति अभिनव कोहली (abhinav kohli) ने उन्हें मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है। दरअसल, हाल ही में हमने आपको बताया था कि दोनों के बीच घरेलू झगड़े कुछ ज्यादा ही हो रहे हैं। अभिनव ने अपनी आपबीती सुनाई जिसमें वो बहुत परेशान नजर आ रहे हैं। अब अभिनव ने श्वेता को मानहानि का लीगल नोटिस भेजा है। 14 दिनों में अगर श्वेता उसका जवाब नहीं देती हैं तो फिर वे लीगल एक्शन लेंगे।
श्नेता ने शादी के कुछ साल बाद अपने दूसरे पति अभिनव कोहली (abhinav kohli) पर कई बार हिंसा का आरोप लगाया हैं जिसके लिए वो जेल भी जा चुके हैं। एक्ट्रेस श्वेता तिवारी हुईं कोरोना पॉजिटिव, खुद को किया होम क्वारंटाइन
अभिनव से श्वेता तिवारी पर लगाए ये गंभीर आरोप अब अभिनव ने श्वेता के खिलाफ उनके 4 साल के बेटे रेयांश कोहली (reyansh kohli) को उनसे दूर करने का आरोप लगाया है। उन्होंने हाल ही में अपने इंटरव्यू में अपनी आपबीती सुनाते हुए कहा कि "पिछले लंबे समय से श्वेता रियांश को मुझसे दूर रखने की कोशिश कर रही हैं।
अभिनव ने बताया कि 'जब वह कोरोना से संक्रमित हुईं थी तब उन्होंने रियांश को मेरे पाास छोड़ दिया था। तब रेयांश को भी बुखार था। इस बारे में जब मैंने डॉक्टर से सलाह ली तो डॉक्टर ने कहा कि अगर वह ब्रेस्टफीडिंग कराती हैं तो कोविड वाले लक्षण हो सकते हैं।' लेकिन श्वेता ने इस बात को मानने से इंकार कर दिया था। श्वेता उसे स्तनपान कराने की कोशिश करती है ताकि अगर मैं हिरासत के मामले में अदालत जाऊं तो वह अदालत में बता सके कि वह स्तन के दूध पर है।' अभिनय ने आगे बताया कि 'इन 14 दिनों में मेरे बेटा मेरे बेहद करीब आ गया था। मैं और मेरी मां, हम दोनों ने एक पल के लिए भी उसे अकेला नहीं छोड़ा। वहीं जब श्वेता का क्वारंटाइन पीरियड खत्म हुआ तब वह रेयांश को वापस अपने साथ लेने के लिए आईं।'
श्वेता तिवारी की दोस्त का खुलासा, पति पर लगाया गंभीर आरोप
अभिनव ने आगे कहा कि 'अपनी मां को इतने दिनों बाद देखकर रियांश वापस तो चला गया लेकिन अगले दिन ही वह इतना रोया कि उठने के कुछ समय में ही उसे मेरे पास ले आया गया। इसके बाद से रियांश श्वेता के घर जाने के लिए तैयार नहीं था। ऐसे में श्वेता ने पुलिस बुलवा ली और किसी भी तरह श्वेता ने उसे फुसलाया और उसे लेती गईं और अब ना तो वह मुझसे बात कर रही हैं और ना नहीं रियांश से मेरी बात करवा रही हैं। मैंने कई बार उससे बात करने की कोशिश की, इतना ही नहीं मैं उसके शो के सेट पर भी गया लेकिन उन्होंने मिलने से मना कर दिया। '
अभिनव ने कहा कि 'श्वेता ने मेरा नंबर ब्लॉक कर दिया है। पिछले कई दिनों से मैंने अपने बेटे का चेहरा नहीं देखा है और ऐसे में मेरी जान निकली जा रही है।'
रेल और पुल हादसों के बीच विपक्षी दलों की 12 जून की बैठक स्थगित
रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव इस्तीफा दें या उन्हें पद से हटाया जाए:...
CM मान ने किया साफ- पंजाब विश्वविद्यालय से संबद्ध नहीं होंगे हरियाणा...
एंटीलिया मामला: सुप्रीम कोर्ट ने पूर्व पुलिस अधिकारी प्रदीप शर्मा को...
महाराष्ट्र में जल्द होगा मंत्रिमंडल विस्तार : फडणवीस
साक्षी और बजरंग ने आंदोलन से पीछे हटने की खबरों को खारिज किया
शराब घोटालाः कोर्ट ने मनीष सिसोदिया की अंतरिम जमानत अर्जी ठुकराई
World Environment Day 2023: प्रदुषण से बचाव के लिए खरीदे ये टॉप...
विकसित देशों के साथ जलवायु मुद्दे को मजबूती से उठाता रहा है भारत: PM...
ओडिशा में रेल हादसे के बाद पहली यात्री ट्रेन बालासोर से गुजरी,...