Saturday, Sep 30, 2023
-->
husband-raj-kundra-post-a-video-on-shilpa-shetty-birthday-giveng-her-surprise

Video: शिल्पा को मिला सरप्राइज, पति ने कहा- 'गर्लफ्रेंड' के साथ बिताए सभी पल खास

  • Updated on 6/9/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। 8 जून को अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी 43 साल की हो गईं हैं। एक खूबसूरत एक्ट्रेस होने के साथ-साथ शिल्पा एक परफेक्ट पत्नी और एक बेस्ट मदर भी हैं। शिल्पा और उनके पति राज कुंद्रा का प्यार जग जाहिर है। दोनों हमेशा, हर स्थिति में एक दूसरे का साथ खड़े दिखाई देते हैं। 

B'day Special: अमीषा ने इस डायरेक्टर को 5 साल किया डेट और पिता पर किया 12 करोड़ का केस

शिल्पा का जन्मदिन खास बनाने के लिए राज ने उनके लिए एक वीडियो बनाया था। जिसमें वह अपने और शिल्पा के साथ बिताए हर पल को याद कर रहे हैं। वीडियो बेहद खूबसूरत है। जिसे देख यह पता लगता है कि दोनों में आज भी कितना प्यार है। 

 

A post shared by Raj Kundra (@rajkundra9) on

वीडियो के कैप्शन में राज ने लिखा है, खूबसूरत सफर, काश मैं समय को पीछे मोड़ पाता। जहां मैं तुमसे और जल्दी मिलता और प्यार करता। तुम्हारे बारे में सोचना मुझे जिंदा रखता है। तुम्हारे सपने मुझे सुकून की नींद देते हैं। तुम्हारे साथ मैं खुलकर हर लमहों को जी पाता हूं। आई लव यू मेरी गॉर्जियस गर्लफ्रेंड (@theshilpashetty) हमेशा और आखिरी सांस तक। यहां देखें वीडियो। 

 

A post shared by Raj Kundra (@rajkundra9) on

शिल्पा के पति राज ने उनके इस दिन को खास बनाने के लिए स्पेशल केक मंगवाया। इस केक पर शिल्पा शेट्टी की डॉल लगी हुई थी। इस डॉल को ठीक वैसा लुक दिया गया जिस लुक में शिल्पा आमतौर पर रिएलिटी शो सुपर डांसर में पहुंचा करती थीं। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.