Thursday, Sep 28, 2023
-->
i-am-honored-to-start-panorama-sridevi

पैनोरमा की शुरुआत करते हुए सम्मानित महसूस कर रही हूं : श्रीदेवी

  • Updated on 11/22/2017

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मेरे लिए भारतीय पैनोरमा खंड के उद्घाटन समारोह में आप सबके बीच होना एक सम्मान की बात है, जो आईएफएफआई के सबसे शानदार खंडों में एक है। भारतीय पैनोरमा में शामिल अलग-अलग भाषाओं की फिल्में भारत की विविधता को दिखाती हैं। मैं इन फिल्मों को लेकर उत्साहित हूं। मैं भारतीय पैनोरमा के शुरुआत की घोषणा करते हुए खुद को बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं।

आदत से मजबूर ऋषि कपूर फिर हुए ट्रोल, इस बार उड़ाया प्रेग्नेंट महिला का मजाक 

अभिनेत्री श्रीदेवी ने मंगलवार को भारतीय अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव (आईएफएफआई) के भारतीय पैनोरमा खंड का उद्घाटन किया और इस दौरान ‘पुष्कर पुराण’ एवं ‘पीहू’ का प्रदर्शन किया गया। इस मौके पर श्रीदेवी ने कहा, ‘मेरे लिए भारतीय पैनोरमा खंड के उद्घाटन समारोह में आप सबके बीच होना एक सम्मान की बात है, जो आईएफएफआई के सबसे शानदार खंडों में एक है। भारतीय पैनोरमा में शामिल अलग-अलग भाषाओं की फिल्में भारत की विविधता को दिखाती हैं। मैं इन फिल्मों को लेकर उत्साहित हूं। मैं भारतीय पैनोरमा के शुरुआत की घोषणा करते हुए खुद को बेहद सम्मानित महसूस कर रही हूं।

अब करणी सेना ने जावेद अख्तर को दी धमकी, कहा- सड़क पर दौड़ाकर पीटेंगे

प्रर्दिशत फिल्मों में ‘पुष्कर पुराण’ गैर फीचर फिल्म है, जबकि ‘पीहू’ फीचर फिल्म की श्रेणी में आती हैं। ‘पीहू’ के निर्देशक विनोद कापड़ी ने कहा, ‘मेरा यहां होना और मेरी फिल्म से भारतीय पैनोरमा खंड की शुरुआत होना मेरे लिए सम्मान की बात है।’  ‘पीहू’ दो साल की एक लड़की की कहानी है। फिल्म इस लिहाज से खास है कि फिल्म का मुख्य किरदार दो साल की एक बच्ची ने अदा किया है और वह फिल्म में अकेली किरदार है। ‘पीहू’ एक सोशल थ्रिलर है जो 2014 में एक अखबार में आई एक सच्ची खबर पर आधारित है।

बेटी राध्या के एक महीने पूरे होने पर ईशा देओल ने किया कुछ एेसा, जिंदगी भर रहेगा याद

यह खबर चार साल की एक बच्ची के घर में अकेले छूट जाने की कहानी है। वहीं, फिल्म ‘ओम दर बदर’ (1988) के तीन दशक के लंबे समय बाद कमल स्वरूप अपनी वृत्तचित्र ‘पुष्कर पुराण’ लेकर आए हैं, जो पुष्कर शहर और उसके धार्मिक महत्व पर केंद्रित है।  भारतीय पैनोरमा में इस बार 26 फीचर और 16 गैर फीचर फिल्में हैं। पैनोरमा की निर्णायक समिति का नेतृत्व मशहूर ङ्क्षहदी फिल्मकार राहुल रवैल कर रहे हैं।

मेकर्स ने जानबूझ कर छोटे कपड़े पहनने को किया मजबूर, 'Kiss' सीन्स को भी बढ़ाया: जरीन खान

समारोह में फीचर और गैर फीचर फिल्मों की पैनोरमा निर्णायक समिति के सदस्यों को सम्मानित किया गया, लेकिन फीचर फिल्म की निर्णायक समिति के कुछ ही सदस्य वहां मौजूद थे, जिनमें राहुल रवैल और कथाकार रुचि नारायण शामिल थीं। हालांकि, मंच से प्रशस्ति पत्र के लिए अपूर्व असरानी के नाम की घोषणा की गई थी। 28 नवंबर तक चलने वाले इस फिल्म महोत्सव में 80 से ज्यादा देशों की 195 फिल्में दिखाई जाएंगी। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.