नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मशहूर फिल्म मेकर साजिद खान पर अब तक चार से भी ज्यादा महिलाओं ने यौन शोषण का आरोप लगाया है। इन आरोपों को ध्यान में रखते हुए अब IFTDA यानी इंडियन फिल्म एंड टेलीविजन डायरेक्टर्स एसोसिएशन ने साजिद पर सख्त कारवाई की है। सूत्रों के मुताबिक, IFTDA ने साजिद को 1 साल के लिए ससपेंड कर दिया है। अब वह पूरे एक साल तक इंडस्ट्री में कोई काम नहीं कर पाएंगे।
Indian Film & Television Directors' Association suspends Sajid Khan for one year over sexual harassment complaints against him. #MeToo (file pic) pic.twitter.com/lkUQEX3uIZ — ANI (@ANI) December 12, 2018
Indian Film & Television Directors' Association suspends Sajid Khan for one year over sexual harassment complaints against him. #MeToo (file pic) pic.twitter.com/lkUQEX3uIZ
बता दें कि साजिद पर सबसे पहले उनकी एक्स असिस्टेंट डायरेक्टर सलोनी चोपड़ा ने उनपर गंभीर आरोप लगाया था। उन्होंने बताया था कि साजिद उनसे अश्लील फोटो मांगते थे और वल्गर बातें करते थे। सलोनी चोपड़ा के बाद दो और महिलाओं ने भी यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए। जिनमें से एक एक्ट्रेस Rachel White हैं और दूसरी एक सीनियर पत्रकार हैं।
कपिल के फैंस के लिए खुशखबरी, शादी को करेंगे Live
जिसके बाद उनके करियर पर भी इसका असर साफ देखने को मिला। अब कोई उनके साथ काम करने को तैयार नहीं है। कई मामलों में साजिद का नाम समाने आने से उनके परिवार और दोस्तों ने भी उनसे किनारा कर लिया है।
कुछ दिन पहले एक चैट शो के दौरान बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता और उनके पति महेश भूपति ने साजिद को लेकर कुछ खुलासे किए। महेश ने बताया, साजिद अपनी फिल्मों की एक्ट्रेस के साथ बेतुकी और अश्लील बातें करते थे। आपको बता दें, लारा साजिद के साथ फिल्म 'हाउसफुल' कर चुकी हैं।
इनके अलावा दिया मिर्जा ने भी एक इंटरव्यू के दौरान साजिद के बारे में अपने विचार बताए थे। उन्होंने कहा कि 'मैं इस बात से बहुत दुखी हूं। मैं मानती हूं कि साजिद बुरे आदमी हैं, बहुत ही सेक्सिस्ट और घटिया व्यक्ति हैं। मैंने कल्पना भी नहीं की थी कि वह किसी महिला के साथ इस हद तक दुर्व्यहार कर सकते हैं। मेरे लिए भी साजिद के बारे में ऐसी बातें चौंकाने वाली है। मैं हमेशा से ही ऐसे लोगों को पहचान जाती हूं।'
B'day spl: रजनीकांत के 10 पॉपुलर डायलॉग, जिसपर आज भी लोग बजाते हैं सीटियां
वहीं साजिद की बहन फराह खान ने भी इस पूरे मामले पर अपने भाई का साथ नहीं दिया। उन्होंने कहा था कि यदि मेरे भाई ने ऐसा बर्ताव किया है तो उसे इसकी सजा जरूर मिलनी चाहिए। मैं किसी भी तरह से इस बर्ताव का समर्थन नहीं करती हूं और आहत हुई महिलाओं की एकजुटता में उनके साथ हूं।
Delhi Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें अभी तक की बड़ी खबरें
इस पाकिस्तानी रैपर ने Alia के लिए किया रैप, एक्ट्रेस ने कहा - Bohot...
ऑक्सीजन संकट: हरियाणा और यूपी सरकारों का ऐसा बर्ताव क्यों जैसे दिल्ली...
Sridevi को लेकर जया पर्दा का खुलासा, कहा- साथ काम करने के बावजूद भी...
Afternoon Bulletin: सिर्फ एक क्लिक में पढ़ें, अभी तक की बड़ी खबरें
कोरोना संकट के बीच दिल्ली की ऑक्सीजन सप्लाई रोक रहे दूसरे राज्य- सीएम...
सीताराम येचुरी के बेटे का कोरोना वायरस से निधन, PM मोदी ने जताया दुख
सलमान की फिल्म Radhe का ट्रेलर रिलीज, एक बार फिर तोड़ फोड़ करते दिखें...
इस वजह से टूटा था Amitabh और गांधी परिवार का रिश्ता, सोनिया गांधी को...
West bengal Live: 43 सीटों पर चल रही वोटिंग, सुबह 11:35 बजे तक 37.27...