Friday, Sep 29, 2023
-->
iifa 2023: superstar hrithik roshan won the best actor award for ''''vikram vedha''''

IIFA 2023: सुपरस्टार Hrithik Roshan ने 'विक्रम वेधा' के लिए जीता बेस्ट एक्टर अवॉर्ड

  • Updated on 5/28/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाल ही में आयोजित आईफा अवॉर्ड्स में ऋतिक रोशन के धमाकेदार प्रदर्शन ने फिर लोगों को इम्प्रेस कर दिया। इस सबसे बड़ी अवॉर्ड नाइट पर एक्टर को उनकी एक्शन-ड्रामा फिल्म 'विक्रम वेधा' के लिए बेस्ट एक्टर का अवॉर्ड दिया गया जोकि वेधा के उनके किरदार के लिए उन्होंने जीता है। 

इस जीत के लिए ऋतिक रोशन ने खूब वाहवाही बटोरी हैं। कुछ लोग तो 'वेधा' को उनके करियर की सबसे बेहतरीन परफॉर्मेंस मानते है। आपको बता दें, ऋतिक अपने इस कैरेक्टर में जितने खतरनाक लगे थे, उतना ही उन्होंने इसे अकर्षक और एंटरटेनिंग भी बनाया था। अवॉर्ड लेते समय एक्टर ने बताया कि, "वेधा ने मेरे अंदर एक ऐसे पागलपन को उजागर करने में मदद की, जिसे मैं नहीं जानता था। तो इसके लिए मैं यूनिवर्स और वेधा का धन्यवाद करता हूं जिसने मुझे उस पागलपन को खोजने और उसे संभालने की ताकत दी"

बता दें, ऋतिक रोशन ने न सिर्फ 'वेधा' की भूमिका निभाई थी, बल्कि किरदार के हर तत्व और उसकी बारीकियों को पूरी तरह से अपने अंदर आत्मसात कर 'वेधा' को जिया था। 'वेधा' को असल रूप देने के लिए ऋतिक ने कड़ी मेहनत की थी। वेधा के लिए एक्टर ने वॉइस ट्रेनिंग से लेकर जिबरिश बोलने, डायलॉग्स की रिहर्सल तक हर चीज में हिस्सा लिया, 80 के दशक के म्यूजिक पर डांस किया, उसके नेचर को समझा और अपने तौर-तरीकों और बोली को सही करने के लिए खुद को रिकॉर्ड भी किया।

'विक्रम वेधा' ने लोगों को कुछ ऐसे क्रेजी किया कि थिएटर्स में अपना जलवा दिखाने के बाद जब ये फिल्म ओटीटी पर रिलीज हुई, तो फैन्स ने इसे दोबारा देखा और एक बार फिर अपने चहेते सुपरस्टार की ऋतिक रोशन की तारीफो के पुल बांधे। अपने इस किरदार के लिए ऋतिक को दर्शकों और आलोचकों से समान रूप से प्यार और तारीफ मिली। कह सकते है जब मजबूत प्रदर्शन की बात आती है, तो कोई भी इसे उस तरह से नहीं कर सकता जैसा कि ऋतिक करते है। यह  वास्तव में पिछले साल का बेस्ट प्रदर्शन था और ऋतिक रोशन यकीनन देश के बेस्ट एक्टर्स में एक है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.