Friday, Sep 22, 2023
-->
ileana dcruz fan asked her about dealing with period sosnnt

फैन ने पूछा 'मेरी मंगेतर को पीरियड्स हो रहे हैैं, क्या करूं? इलियाना डिक्रूज ने दिया यह सटीक जवाब

  • Updated on 4/24/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। लॉक डाउन (lockdown) की वजह से इन दिनों बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood celebs) सोशल मीडिया (social media) पर और भी ज्यादा सक्रिय नजर आ रहे हैं। वे आए दिन अपने फैंस के साथ कुछ ना कुछ शेयर कर रहे हैं। इसी के साथ कहीं सेलेब्स अपने फैंस के सवालों का जवाब भी दे रहे हैं। 

इलियाना से फैन ने पूछा ऐसा सवाल
ऐसा ही एक नजारा हमें बॉलीवुड अभिनेत्री इलियाना डिक्रूज (Ileana DCruz) के साथ भी देखने को मिला।

जी हां, हाल ही में इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पीरियड्स (periods) में लड़कियों के मूड स्विंग को लेकर एक पोस्ट शेयर किया था। वहीं इस पोस्ट पर उनके किसी एक फैन ने ने पूछा डाला कि 'मेरी मदद कीजिए। मेरी मंगेतर इस समय ऐसी ही स्थिति से गुजर रही है और इस समय मैं उसको परेशान नहीं कर सकता। मुझे समझ नहीं आ रहा मैं क्या करूं?'

जब लता मंगेशकर ने उठाई पिस्तौल और तान दी एसीपी के सिर पर..

मिला यह मजेदार जवाब
इलियाना ने इस सवाल का जवाब बड़ा मजेदार दिया, जोकि अब खूब वायरल हो रहा है। इसके जवाब में इलियाना ने लिखा कि 'बड़ी सावधानी के साथ उससे बात करो। या तो उससे ढेर सारा प्यार पाने के लिए तैयार रहो या फिर उससे दूर ही रहो। अगर वो गुर्राना शुरू कर दे तो उस पर चॅाकलेट फेंक कर भाग जाओ।'

गिरफ्तारी की मांग के बीच सामने आया सोनू निगम का बयान, ट्रोलर्स को कहा- मुझे यह भी कबूल है...

ब्रेकअप को लेकर खूब चर्चा में रहे ले आना
फैंस को इलियाना का जवाब देने का ये अंदाज खूब पसंद आ रहा है तभी सोशल मीडिया इसकी चर्चा हो रही है। वहीं इलियाना अपने बॉयफ्रेंड एंड्रू नीबोन की वहज से भी काफी चर्चाओं में रही हैं। लेकिन अफसोस अब उनका ब्रेकअप हो चुका है।

वहीं अपने ब्रेकअप (Ileana breakup) से उबरने के बाद इलियाना आए दिन अपनी हॉट तस्वीरों के साथ इंस्टाग्राम का तापमान बढ़ाते रहती हैं। सोशल मीडिया पर उनकी फोटोज खूब वायरल होती हैं।

comments

.
.
.
.
.