Monday, Sep 25, 2023
-->
ileana dcruz shared a photo in blue off holder bikini top

इलियाना डीक्रूज का ग्लैमरस अंदाज हो रहा है इंटरनेट पर Viral, फैंस हुए घायल

  • Updated on 10/23/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस इलियाना डीक्रूज (Ileana D Cruz) अपनी स्टाइल स्टेटमेंट को लेकर अकसर चर्चा में बनी रहती हैं। हाल ही में इलियाना ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक ब्लू ऑफ शॉल्डर बिकनी टॉप वाली एक तस्वीर शेयर की है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए इलियाना ने लिखा है- मैं खिड़की से बाहर की ओर देख रही हूं और रोमांटिक गाने सुन रही हूं और उसी के साथ एक Chessy म्यूजिक वीडियो के बारे में सोच रही हूं। 

ये तस्वीर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है और फैंस भी इसे बेहद पसंद कर रहे हैं। वहीं कुछ समय पहले इलियाना ने ट्वीटर पर बताया था कि वो शायद नींद में चलने (Sleep walking) की आदत से गुजर रही जिसके कारण उनके पैरों में अकसर सूजन और घाव हो जाते हैं। जिसकी वजह से वह काफी परेशान थीं।

Video: 'बादशाहो' का पहला गाना रिलीज, रोमांटिक हुए अजय और इलियाना

इलियाना ने ट्वीट कर इस बात से चौंकाया
ट्वीटर पर अपने पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा, मैं यह बात को पूरी तरह मान चुकी थी कि मैं नींद में चलती हूं। शायद यही वजह थी क्योंकि सुबह उठने पर पैरों में सूजन और घाव दिखते थे जो इसके अलावा कुछ और सोचने का मौका नहीं देते थे। अपने पोस्ट में वैसे तो एक्ट्रेस ने शायद शब्द का भी इस्तेमाल किया लेकिन यह खबर पढ़कर उनके फैंस (Fans) काफी दुखी हो गए। इलियाना के पोस्ट पर लगातार यूजर्स (Users) कमेंट्स कर दुख जता रहे थे।

प्रेग्नेंट इलियाना डीक्रूज छुपा रही हैं अपना बेबी बम्प, देखें तस्वीरें

इलियाना की फिल्म 'पागलपंती' 8 नवंबर को होगी रिलीज
वर्क फ्रंट की बात करे तो इलियाना की आने वाली फिल्म पागलपंती (Pagalpanti) 8 नवंबर को रिलीज हो रही। जिसके निर्देशक अनीस बज्मी (anees bazmee) हैं। फिल्म में अनिल कपूर (anil kapoor), जॉन अब्राहम (John Abraham) , पुलकित सम्राट (Pulkit Samrat) और अरशद वारसी (arshad warsi) जैसे दिग्गज सितारे नजर आऐंगे।

comments

.
.
.
.
.