Friday, Jun 02, 2023
-->
imran-khan-wife-avantika-joins-wellness-centre

इमरान खान से अलग होने के बाद पत्नी अवंतिका की हालत खराब, वेलनेस सेंटर किया जॉइन

  • Updated on 6/28/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। फिल्म 'तू जाने ना' (tu jaane na) से बॉलीवुड इंडस्ट्री में धमाकेदार एंट्री करने वाले इमरान खान (imran khan) पिछले लंबे समय से बड़े पर्दे से गायब चल रहे हैं। इसकी वजह कहीं ना कहीं उनकी निजी जिंदगी की समस्या बताई जा रही है।

इमरान और उनकी पत्नी अवंतिका (Avantika) के रिश्ते खराब हो गए हैं। उनके बीच कुछ ठीक नहीं चल रहा है। जिस वजह से अवंतिका ने इमरान का घर भी छोड़ दिया है। 

Dabanng 3: विनोद खन्ना के निधन के बाद अब ये शख्स निभाएगा सलमान के पिता का रोल

अवंतिका ने किया वेलनेस सेंटर जॉइन 
अब खबर आ रही है कि अवंतिका ने खुद को इस परेशानी से उबारने के लिए वेलनेस सेंटर जॉइन किया है। जी हां, सूत्रों के मुताबि इमरान से अलग होने के बाद अवंतिका अपनी बेटी इमारा के साथ अपनी मम्मी के घर रह रही थी।

लेकिन अब अपनी जिंदगी में स्टेबिलिटी लाने के लिए अवंतिका ने वेलनेस सेंटर जॉइन कर लिया है। वह रोज सेल्फ हीलिंग एक्सपर्ट और एस्ट्रोलॉजर Ramona Cerdecai से 2 घंटे का सेशन लेती हैं। 

आदित्य पंचोली के खिलाफ रेप केस हुआ दर्ज

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

#eidmubarak #imrankhan ☪️

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Jun 5, 2019 at 1:09am PDT

इमरान की हालत गंभीर 
वहीं दूसरी तरफ इमरान की हालत भी कुछ धीक नहीं लग रही। हाल ही में इमरान को जिम के बाहर स्पॉट किया गया था। बता दें उनका लुक काफी अजीब लग रहा था। इमरान की यह जिम लुक के बाहर की तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं थी जिसे देखकर फैंस काफी दुखी हुए थे। इमरान तस्वीरों में काफी दुबले लग रहे थे।

 'दोस्तान 2' में जाह्नवी और कार्तिक की जोड़ी के लेकर सारा ने दिया कुछ ऐसा Reaction

लोगों ने किए जताई चिंता 
लोग सोशल मीडिया पर कमेंट्स कर पूछ रहे थे कि, क्या वो ठीक हैं। तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है कि, आखिर हुआ क्या है आपको। इमरान इस दौरान व्हाइट टीशर्ट और हाफ शॉर्ट्स में नजर आए। दोनों की शादी आठ साल पहले हुई थी। इमरान और अवंतिका के दोस्त और परिवार इन दोनों के बीच विवाद को खत्म करने की कोशिश कर रहे हैं ताकि उनके बीच सब नॉर्मल हो जाए। 
 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.