Friday, Jun 02, 2023
-->
in satte pe satta who will be approached for lead role

फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' में लीड एक्ट्रेस होंगी प्रियंका या फिर अनुष्का शर्मा?

  • Updated on 8/26/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड की मशहूर डायरेक्टर फराह खान (farah khan) अपनी अगली फिल्म 'सत्ते पे सत्ता' (satte pe satta) के रिमेक के लिए लीड एक्ट्रेस की तालाश में हैं। काफी समय से इस फिल्म के किरादरों के लिए फराह की खोज जारी है। वहीं हाल ही में अब खबर है कि इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा (Priyanka chopra) या अनुष्का शर्मा (anushka sharma) में से किसी एक को लीड रोल मिल सकता है।

प्रियंका चोपड़ा की बहन के खाने में निकला ये खतरनाक कीड़ा, देखें Video

प्रियंका या अनुष्का में से कोई एक होगी लीड एक्ट्रेस 
सूत्रों के अनुसार फराह खान (Farah khan) 'सत्ते पे सत्ता' (Satte pe satta) रिमेक के लिए प्रियंका या अनुष्का में से किसी एक को लीड एक्ट्रेस के कौर पर साइन कर सकती हैं। इससे पहले भी इस फिल्म में लीड एक्ट्रेस के लिए कैटरीना कैफ का नाम सामने आया था। फिर खबरें थी कि दीपिका पादुकोण (Deepika padukon) के नाम की चर्चाएं हुईं।

शो 'नम:' के लिये 7-8 इंच कम करने में मेरी काफी मदद की,कहा एक्टर विकास मानकतला का

कृति सेनन होंगी सेकेंड लीड एक्ट्रेस 
यहीं नहीं इस रोल के लिए एक्ट्रेस कृति सेनन का नाम भी काफी सुर्खियों में था। हालांकि अब रिपोर्ट्स के मुताबिक बताया जा रहे है कि कृति सेनन इस फिल्म में सेकेंड लीड एक्ट्रेस का किरदार निभा सकती हैं।

कीर्ति कुलहारी के लिए पूरी तरह से बिजी है साल 2019, पढ़ें कौन से प्रोजेक्ट्स हैं हाथ में

लीड एक्टर के लिए रितिक रोशन का नाम आया सामने 
वहीं सूत्रों के हवाले से खबरें ये भी हैं कि बॉलीवुड से हर कोई बड़ा एक्टर इस फिल्म का हिस्सा बनने की चाह में है। क्योंकी ये बेहद बड़ी फिल्म होगी। इससलिए इस फिल्म में हर कोई शामिल होना चाहता है। अभी फिल्म के लिए काफी सारी कास्टिंग होनी  बाकी है।

चिरंजीवी ने कहा- सच्ची और अनसुनी है 'सैय रा नरसिम्हा रेड्डी' की कहानी

फिल्म में सत्ते पे सत्ता के अकोर्डिंग आठ कपल होंगे, वहीं लीड एक्टर का डबल रोल होगा। इसके साथ ही सात हीरो के लिए सात एक्ट्रेस की जरूरत है। बता दें फिल्हाल लीड एक्टर के रूप में रितिक रोशन का नाम अभी सामने आ रहे है। लेकिन इस पर अभी तक कोई मुहर नहीं लगी।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.