Tuesday, May 30, 2023
-->
in the item song bijli kiara showed her latke jhatkas

कियारा आडवानी ने ‘बिजली’ बन बिखेरा अपनी अदाओं का जादू, फैंस हुए दीवाने

  • Updated on 11/26/2022

नई दिल्ली, टीम डिजिटल। विक्की कौशल, कियारा आडवानी और भूमि पेडनेकर स्टार फिल्म ‘गोविंदा मेरा नाम’ जल्द ही रिलीज होने वाली है। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया था, और अब फिल्म का पहला गाना भी रिलीज कर दिया गया है। गाने में कियारा आडवानी के लटके- झटकों ने फैंस को दीवाना कर दिया है।

कियारा ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया पोस्ट
गोविंदा मेरा नाम का नया गाना 'बिजली' रिलीज हो चुका है। गाने में कियारा ने कोल्हापुरी लुक किया हुआ है, जिसमें वे काफी हॉट लग रही हैं। गाने में विक्की कौशल भी खूब धमाकेदार डांस करते दिखाई दे रहे हैं। कियारा ने अपने इंस्टाग्राम पर गाने की छोटी सी क्लीप शेयर कर लिखा है, ‘बिजली’। इस पोस्ट पर फैंस लगातार कमेंट कर रहे हैं। एक यूजर ने कहा हाय रे मेरी बिजली, वहीं एक ने कहा जान लोगी क्या यार।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

विक्की ने कहा- पहली बार किया इतना डांस
गाने के बारे में बात करते हुए गाने के बारे में बात करते हुए विक्की ने कहा, "ईमानदारी से कहूं तो यह पहली बार है जब मैं स्क्रीन पर इतना डांस कर रहा हूं। मुझे अपने इस पक्ष को एक्सप्लोर करने और मुझ पर विश्वास करने में बहुत मजा आया, बिजली सिर्फ एक झलक है। प्रशंसक इस फिल्म में मेरा डांस देखेंगे। कियारा के साथ डांस फ्लोर साझा करना मजेदार था, वह एक अद्भुत सह-कलाकार और खुद एक बेहतरीन डांसर हैं।"

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

A post shared by KIARA (@kiaraaliaadvani)

वहीं कियारा आडवाणी ने कहा कि यह पहली बार है जब उन्होंने इस तरह के आइटम गाने की शूटिंग की है।"मुझे इस तरह के अवतार में पहले कभी नहीं देखा गया। मुझे बिजली के लिए मेरा कोल्हापुरी लुक बहुत पसंद आया।

नेहा कक्कड़ और मीका सिंह ने शेयर किया एक्सपिरियंस
बता दें कि इस गाने को नेहा कक्कड़ और मीका सिंह ने गाया है। गायक मीका सिंह ने कहा कि वह इस खूबसूरत डांस नंबर को गाकर खुश हैं। वहीं नेहा का कहना है कि वह गाने की बीट्स पर अपने आपको थिरकने से रोक नही पाती हैं। अब देखना होगा कि दर्शक गाने को कितना एंजॉय करते हैं। यह फिल्म ओटीटी प्लेटफार्म डिजनी प्लस हॉटस्टार पर 6 दिसंबर को रिलीज होने जा रही है।

 

 

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.