Thursday, Mar 30, 2023
-->
in the third year of the degree, six friends were seen solving many problems

Hostel Daze Review : डिग्री के तीसरे साल में कई उलझने सुलझाते दिखे छह दोस्त वहीँ राजू श्रीवास्तव को

  • Updated on 11/16/2022
  • Author : National Desk

Hostel Daze Review : डिग्री के तीसरे साल में कई उलझने सुलझाते दिखे छह दोस्त वहीँ राजू श्रीवास्तव को देख फैंस को रहे भावुक

Rating :  4

Cast :  एहसास चन्ना (Ahsaas Channa) , लव विसपुटे (Luv Vispute), शुभम गौड़ (Shubham Gaur), निखिल विजय (Nikhil Vijay) , आयुषी गुप्ता (Ayushi Gupta),  उत्सव सरकार (Utsav Sarkar)

Director : अभिनव आनंद (Abhinav Anand)

टीवीएफ की सीरीज हॉस्टल डेज़ को यंग जेनेरेशन के बीच काफी पसंद किया गया था जिसके बाद अब मेकर्स इसका तीसरा सीजन लेकर आए है जिसमें काफी कुछ नया और एंटेरटेनिंग देखने को मिल रहा ख़ास बात तो ये है कि इस सीरीज़ में कई कॉमेडी के बादशाह भी लोगों को हसाने आए है और लोग जिसको देखकर इसमें सबसे ज़्यादा खुश हो रहें है वो है राजू श्रीवास्तव, दरअसल ये दिवंगत कॉमेडियन राजू श्रीवास्तव की आखरी सीरीज़ थी जिसमें उन्होंने काम किया , हॉस्टल डेज़ 3 इंजीनियरिंग के 6 दोस्तों के इर्द-गिर्द घूमती है जिसमें इस बार काफी बदलाव भी देखने को मिल रहें हैं और तो और इस बार इनमें कई नए लोग भी शामिल हुए है। इस बार हमें इसमें कॉलेज पॉलिटिक्स भी इसमें देखने को मिल रही है , लीड कलाकारों की बात करने तो इसमें एहसास चन्ना, लव विसपुटे, शुभम गौड़, निखिल विजय, आयुषी गुप्ता और उत्सव सरकार मुख्य किरदारों में हैं सीरीज को अभिनव आनंद ने डायरेक्ट किया है और इसके तीसरे सीजन में छह एपिसोड्स हैं ,यह सीरीज़ अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज़ की गई है

कहानी –

हॉस्टल डेज 3 छह दोस्तों की कहानी है इसमें उनकी हॉस्टल लाइफ और उससे जुडी उत्सुकता , स्टूडेंट्स के बीच होने वाली नोकझोंक और हॉस्टल में रहने का उनका सफर दिखाया गया है इतना ही नहीं इस बार इन दोस्तों की जिंदगी को और करीब से दिखाने की कोशिश की गई है, जो कॉलेज के तीसरे साल में आने वाली समस्याओं से निपटते दिखाई दे रहें , इसमें कॉलेज लाइफ की पॉलिटिक्स को भी बखूबी दिखाया गया है

 

एक्टिंग –

इस बार हॉस्टल डेज़ 3 में कई नए किरदारों की भी एंट्री हुई है और पहले दोनों सीज़न की तरह इस बार भी नए पुराने सारे किरदारों ने दर्शकों को लुभाने में कोई कस्र नहीं छोड़ी।  ख़ास बात ये की इसमें राजू श्रीवास्तव भी देखने को मिले जिससे लोगों के चेहरे पर एक अलग ही ख़ुशी देखने को मिली , अन्य कलाकारों की बार करें तो छोटे से लेकर बड़ा रोल करने वाला हर किरदार इस बार सीरीज़ में और भी ज़्यादा जान डाल रहा है।

 

रिव्यू –

पहले दोनों सीज़न्स की तरह इस बार का सीज़न भी ना सिर्फ नौजवानों बल्कि बड़ों को भी पसंद आ रहा है, इसमें डायलॉग्स बहुत ही कमाल के है और स्क्रीनप्ले भी शानदार रहा , हर किरदार अपने आप में अहम दिखाया गया है , हॉस्टल डेज़ 3 में स्टूडेंट्स से जुडी हर वो बात दिखाई गई है जिसमें से स्टूडेंट्स हर रोज़ गुज़रते हैं , सबसे बड़ी बात कि इस सीज़न में राजू श्रीवास्तव को देख दर्शकों के चेहरे खिले भी और कॉमेडियन को याद कर सबकी आँखें नम भी हुई।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.