Friday, Jun 02, 2023
-->
in this country people know nawazuddin as ganesh gayetonde

इस देश में नवाजुद्दीन को गणेश गायतोंडे के नाम से जानते हैं लोग, 'सैक्रेड गेम्स' के हैं बिग फैन

  • Updated on 7/9/2019

नई दिल्ली टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग के दीवाने भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस सीरीज का दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे थे। 

Image result for nawazuddin sacred games

वहीं 'सेक्रेड गेम्स' के पहले सीजन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किरदार गणेश गायतोंडे को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। उनका यह किरदार इतना मशहूर हो गया कि एक देश के लोग उन्हें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के नाम से नहीं बल्कि गणेश गायतोंडे के नाम से जानने लगे हैं। 

नवाज को उनके किरदार के नाम से जानते हैं लोग 
जी हां, नवाजुद्दीन सिद्दीकी को कुछ लोग उनके असली नाम से नहीं बल्कि वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के किरदार गणेश गायतोंडे के नाम से जानते हैं। इस बात का खुलासा भी खुद नवाजुद्दीन ने ही किया है। अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला की खबर के अनुसार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि जब वह एक फिल्म की शूटिंग के लिए इटली पहुंचे तो उनके फैंस उन्हें उनके असली नाम से नहीं बल्कि गणेश गायतोंडे के नाम से पुकार रहे थे। 

Related image

अपनी बात को विस्तार में बताते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया था- 'सेक्रेड गेम्स' की रिलीज के दौरान मैं एक अनाम फिल्म की शूटिंग के लिए इटली गया। वहां मैं उस समय हैरान रह गया जब भारतीय दर्शकों के साथ इटली के नागरिक भी मुझे 'सेक्रेड गेम्स' के किरदार गणेश गायतोंडे के नाम पुकारते हुए मेरी एक्टिंग की तारीफ करने लगे। मैंने अपने साथ ऐसा होते हुए कभी नहीं देखा था। इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने यह भी खुलासा किया है कि 'सेक्रेड गेम्स' का दूसरा सीक्वल पहले से भी ज्यादा बेहतरीन रहने वाला है। 

Image result for nawazuddin sacred games

पहले वाले से ज्यादा खतरनाक है ये सीजन 
उन्होंने कहा था-' 'सेक्रेड गेम्स' के डायेक्टर और प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप ने मुझे भरोसा दिलाया कि 'सेक्रेड गेम्स' का दूसरा सीक्वल पहले वाले से भी ज्यादा बेहतर और शानदार होगा।' पता हो कि 'सेक्रेड गेम्स' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने गैंगस्टर गणेश गायतोंडे की भूमिका को काफी बेहतरीन तरीके से निभाया है। 

Image result for nawazuddin sacred games

आपको बता दें कि 'सेक्रेड गेम्स' का पहला सीजन बीते साल 6 जुलाई को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था। इस वेब सीरीज को करोड़ों लोगों ने काफी पसंद किया था। वेब सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा सैफ अली खान इंस्पेक्टर सरताज सिंह की भूमिका में और एक्ट्रेस राधिका आप्टे रॉ ऑफिसर की भूमिका में हैं। 'सेक्रेड गेम्स' के दमदार डायलॉग्स सोशल मीडिया काफी वायरल हो चुके हैं।

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.