नई दिल्ली टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दिग्गज कलाकार नवाजुद्दीन सिद्दीकी की एक्टिंग के दीवाने भारत में ही नहीं बल्कि विदेशों में भी हैं। स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रसारित होने वाली वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के सीजन 2 का ट्रेलर रिलीज हो गया है। इस सीरीज का दर्शक काफी समय से इंतजार कर रहे थे।
वहीं 'सेक्रेड गेम्स' के पहले सीजन में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के किरदार गणेश गायतोंडे को दर्शकों ने काफी पसंद किया था। उनका यह किरदार इतना मशहूर हो गया कि एक देश के लोग उन्हें नवाजुद्दीन सिद्दीकी के नाम से नहीं बल्कि गणेश गायतोंडे के नाम से जानने लगे हैं।
नवाज को उनके किरदार के नाम से जानते हैं लोग जी हां, नवाजुद्दीन सिद्दीकी को कुछ लोग उनके असली नाम से नहीं बल्कि वेब सीरीज 'सेक्रेड गेम्स' के किरदार गणेश गायतोंडे के नाम से जानते हैं। इस बात का खुलासा भी खुद नवाजुद्दीन ने ही किया है। अंग्रेजी वेबसाइट पिंकविला की खबर के अनुसार नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया था कि जब वह एक फिल्म की शूटिंग के लिए इटली पहुंचे तो उनके फैंस उन्हें उनके असली नाम से नहीं बल्कि गणेश गायतोंडे के नाम से पुकार रहे थे।
अपनी बात को विस्तार में बताते हुए नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने बताया था- 'सेक्रेड गेम्स' की रिलीज के दौरान मैं एक अनाम फिल्म की शूटिंग के लिए इटली गया। वहां मैं उस समय हैरान रह गया जब भारतीय दर्शकों के साथ इटली के नागरिक भी मुझे 'सेक्रेड गेम्स' के किरदार गणेश गायतोंडे के नाम पुकारते हुए मेरी एक्टिंग की तारीफ करने लगे। मैंने अपने साथ ऐसा होते हुए कभी नहीं देखा था। इसके अलावा नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने यह भी खुलासा किया है कि 'सेक्रेड गेम्स' का दूसरा सीक्वल पहले से भी ज्यादा बेहतरीन रहने वाला है।
पहले वाले से ज्यादा खतरनाक है ये सीजन उन्होंने कहा था-' 'सेक्रेड गेम्स' के डायेक्टर और प्रोड्यूसर अनुराग कश्यप ने मुझे भरोसा दिलाया कि 'सेक्रेड गेम्स' का दूसरा सीक्वल पहले वाले से भी ज्यादा बेहतर और शानदार होगा।' पता हो कि 'सेक्रेड गेम्स' में नवाजुद्दीन सिद्दीकी ने गैंगस्टर गणेश गायतोंडे की भूमिका को काफी बेहतरीन तरीके से निभाया है।
आपको बता दें कि 'सेक्रेड गेम्स' का पहला सीजन बीते साल 6 जुलाई को स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुआ था। इस वेब सीरीज को करोड़ों लोगों ने काफी पसंद किया था। वेब सीरीज में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के अलावा सैफ अली खान इंस्पेक्टर सरताज सिंह की भूमिका में और एक्ट्रेस राधिका आप्टे रॉ ऑफिसर की भूमिका में हैं। 'सेक्रेड गेम्स' के दमदार डायलॉग्स सोशल मीडिया काफी वायरल हो चुके हैं।
टिकैत का ऐलान - बृजभूषण मुद्दे पर राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे किसान...
अडानी और मणिपुर मुद्दे पर मोदी सरकार पर कांग्रेस ने दागे सवाल
केजरीवाल को अध्यादेश के मुद्दे पर स्टालिन की DMK का मिला समर्थन
संसद में ‘राजदंड' स्थापित करना नए भारत का हिस्सा और ‘हिंदू राष्ट'...
केजरीवाल सरकार ने ‘मोहल्ला बसें' शुरू करने के लिए अभियान शुरू किया
CM आवास के पास बने सर्वेंट क्वार्टर में सिपाही ने किया सुसाइड
हाई कोर्ट ने सिसोदिया से पूछा - आबकारी नीति इतनी अच्छी थी तो वापस...
राज्यपाल पुरोहित ने पंजाब विश्वविद्यालय का मुद्दा सरकारों के पाले में...
भाजपा सांसद मेनका गांधी बोलीं- मुझे भरोसा है कि पहलवानों को न्याय...
NCERT ने 10वीं कक्षा की पाठ्यपुस्तकों से लोकतंत्र के समक्ष चुनौतियां...