नई दिल्ली/टीम डिजिटल। अभिनेता अक्षय कुमार देशभक्ति फिल्मों के बडे़ अभिनेता मनोज कुमार यानी ‘भारत कुमार’ को पूरी तरह से फॉलो कर रहे हैं। उनकी फिल्में 'बेबी', 'टॉयलेट : एक प्रेमकथा', 'एयरलिफ्ट', 'पैडमैन' आदि के संदर्भ में देखें, तो उनका देशभक्त वाला अक्स साफ नजर आता है। अब उनकी नई फिल्म 'गोल्ड' में भी उनका यह चेहरा साफ दिखाई पड़ा है।
Independence Day 2018: जब पर्दे पर उतरी 'देशभक्ति' की सच्ची दास्तान
अक्षय कहते हैं, ‘मुझे तो देश से जुड़ी हर बात में देशभक्ति नजर आती है। मुझे तो लगता है कि स्वच्छता अभियान में भी यह बात देखने को मिलती है। समाजिक कार्यकर्ता अरुणाचलम मुरुगंथनम भी इसके उदाहरण बन जाते हैं।’ अक्षय की फिल्मों के अलावा बॉलीवुड की इन फिल्मों में भी देखने को मिलेगी देशभक्ति की भावना।
‘ठग्स’ में भी देशभक्ति
अभिनेता आमिर खान की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिन्दुस्तान’ कोई देशभक्ति से परिपूर्ण फिल्म नहीं है पर जैसी कि खबर आ रही है उनकी पिछली फिल्म ‘दंगल’ की तरह इसमें भी देशभक्ति का टच होगा। ‘दंगल’ में महावीर सिंह फोगट बने आमिर खान देश के लिए पदक हासिल करने के अपने सपने को जिस ढंग से पूरा करते हैं, वह देशभक्ति की अलख जगाता है। आमिर कहते हैं, ‘महावीर एक आम आदमी हैं पर अपने इस जज्बे के चलते वह खास बन गए हैं। उसकी देशभक्ति छद्म नहीं है। मैं इसी तरह के किरदार करना चाहता हूं।’
कमर्शियल ‘भारत’ सलमान
200 करोड़ की अपनी फिल्म ‘भारत’ में इन दिनों सलमान खान व्यस्त हैं। उनकी ‘जय हो’, ‘टाइगर जिंदा है’ , ‘सुल्तान’ या फिर ‘ट्यूबलाइट’ सभी में देशभक्ति की बात आती है। ट्रेड विश्लेषक कोमल नाहटा कहते हैं। ‘वह पूरे कमर्शियल सेटअप में उन बातों को रखते हैं। वह देशभक्ति को पेश करने के लिए किसी भी बात को कहानी का हिस्सा बना देते हैं। देखा जाए तो कहीं न कहीं सलमान भारत कुमार की फिल्मों से प्रेरित हैं।’
‘पलटन’ के सोनू सूद
अभिनेता सोनू सूद फिल्म ‘पलटन’ में नजर आने वाले हैं। इसके निर्देशक जेपी दत्ता है। सोनू की पहली फिल्म शहीद भगत सिंह पर आधारित थी। इसके बाद उन्होंने साउथ की कई एेसी फिल्में की, जिनमें देशभक्ति थी। सोनू कहते हैं, ‘फिल्म पलटन 1967 में भारत-चीन भिड़ंत पर आधारित है। मैं इस तरह की फिल्मों को खास नजरिये से देखता हूं और उनके साथ अपने को सहज पाता हूं।’
जॉन अब्राहम ने राह बदली
‘परमाणु’ के बाद अभिनेता जॉन अब्राहम की दूसरी फिल्म ‘सत्यमेव जयते’ में भी देशभक्ति है। इसकी पृष्ठभूमि में कुछ भ्रष्ट पुलिसवाले हैं। इसके निर्देशक मिलन मिलाप जवेरी ‘मस्ती’ फ्रेंचाइची की फिल्मों के साथ ही कई एडल्ड फिल्मों के लेखक के तौर पर जाने जाते हैं। चूंकि मुख्य अभिनेता जॉन है इसलिए उम्मीद यही की जाती है कि वह फिल्म को दिशाहीन नहीं होने देंगे।
कमल हासन का ‘विश्वरूप’
कमल हासन की फिल्म ‘विश्वरूप-2’ शुक्रवार को रिलीज हो चुकी है। इधर कई सालों से वह जिस तरह की फिल्म करते हैं, उसमे देश की बातें ज्यादा होती हैं। यह ‘विश्वरूप-2’ में भी है। हलांकि, कोमल नाहटा कहते हैं, ‘कमल जैसे ऊंचे रेंज के अभिनेता के लिए कुछ भी नहीं कह सकते हैं। उनमें वह क्षमता है कि वह आसानी से कभी भी अपने एक्टिंग का ट्रैक बदल सकते हैं।’
केंद्रीय जांच एजेंसियों के ‘दुरुपयोग' के खिलाफ विपक्षी दलों की...
राहुल को लेकर प्रियंका गांधी ने पीएम पर दागा सवाल- नरेन्द्र मोदी जी...
राहुल को अयोग्य ठहराना, भाजपा का महंगाई व उद्योगपति मित्रों से ध्यान...
लोकसभा के लिए अयोग्य होने के बाद राहुल गांधी को खाली करना पड़ सकता है...
मोदी सरकार की 'तानाशाही' के खिलाफ 14 विपक्षी दलों ने सुप्रीम कोर्ट...
राहुल गांधी को लोकसभा के लिए अयोग्य करार देने को लेकर ममता ने मोदी...
राहुल गांधी बोले- मैं भारत की आवाज़ के लिए लड़ रहा हूं, हर कीमत...
मोदी के नेतृत्व में देश को बर्बाद करने की कोशिश की जा रही है: केजरीवाल
Video: घर से निकली Pradeep Sarkar की अर्थी, दीपिका-रानी सहित आखिरी...
दीपिका पादुकोण ने Ranveer को किया इग्नोर और ना पकड़ा हाथ, फैंस बोले...