Friday, Mar 31, 2023
-->
indian-cricket-team-coach-ravi-shastri-and-actress-nimrat-kaur-said-on-relationship

अफेयर की खबरों को न‍िमरत ने बताया बकवास, शास्त्री ने कर डाली गाय-गोबर से तुलना

  • Updated on 9/4/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हाल ही में खबर फैली थी कि भारतीय टीम के क्रिकेट कोच रवि शस्त्री इन दिनों बॉलीवुड अभिनेत्री निमरत कौर को डेट कर रहे हैं। इस बात ने सोशल मीडिया पर एेसी तुल पकड़ी की ये खबर रवी शस्त्री और निमरत तक पहुंच गई। अब दोनों ने इस बात को अफवाह बताते हुए बेहद नाराजगी जताई है। 

बॉलीवुड में कई हिट गाने देने वाले वाज‍िद खान ICU में भर्ती, सलमान के हैं बेहद करीब

एक इंटरव्यू के दौरान शास्त्री ने न‍िमरत के साथ र‍िलेशनशिप को बकवास बताया है। इतना ही नहीं उन्होंने इन बातों की तुलना गाय के गोबर से करते हुए कहा- कि इस मामले में कहने-सुनने के लिए कुछ है ही नहीं। सब बेकार की फैलाई बातें हैं।

 

‪Great to hold the world championship of cricket trophy after 33 years #TeamIndia ‬

A post shared by Ravi Shastri (@ravishastriofficial) on Apr 12, 2018 at 4:54am PDT

वहीं निमरत ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट डालकर यह बात स्पष्ट कर दी है की उनके और रवि शस्त्री के बीच एेसा कुछ भी नही है। 

बॉलीवुड में 'लंचबॉक्स' और 'एयरलिफ्ट' जैसी फिल्मों से पहचान बनाने वाली निमरत 36 साल की हैं और रवि शस्त्री 56 साल के हैं। पुणे मिरर की एक रिपोर्ट के मुताबिक दोनों एक दूसरे को दो साल से डेट कर रहे हैं और दोनों ने इस बात का बखूबी ध्यान रखा की इस बात की जानकारी किसी को भी ना हो। 

 

When in Jaipur ✨🌸@stylebyami @natashashaikh1 #PinkCity #LeheriyaLove

A post shared by NIMRAT KAUR (@nimratofficial) on Aug 28, 2018 at 4:18am PDT

आपको बता दें रवी पहले से ही शादीशुदा हैं लेकिन अब वह अपनी पत्नी के साथ नही रहते। साल 1990 में रवि शास्त्री ने रितु सिंह से शादी की थी। शादी के 22 साल बाद दोनों ने अलग होने का फैसला किया। दोनों की एक प्यारी सी बेटी भी है जिसका नाम अलका शस्त्री है।

इतना ही नहीं शादि से पहले रवी का नाम एक्ट्रेस अमृता सिंह के साथ भी जुड़ चुका है। उन दिनों अमृता स्टेडियम में रवि शास्त्री को चीयर करते भी कई बार देखी जा चुकिं हैं। 

वहीं बात करें निमरत की तो बॉलीवुड में अनुराग कश्यप की फिल्म पेडलर (2012) से डेब्यू किया था। आखिरी बार ऑल्ट बालाजी के वेब सीरीज में देखा गया था। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.