Friday, Sep 29, 2023
-->
indian idol 11 neha kakkar gifts 2 lakh to a firefighter

शो के दौरान दमकल कर्मी पर मेहरबान हुई नेहा कक्कड़, 'इंडियन आइडल' के सेट पर कही ये बात

  • Updated on 1/22/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। टीवी का सबसे बड़ा रियलिटी शो 'इंडियन आइडल' (Indian Idol) के 11वें सीजन की शुरुआत हो चुकी है। इस बार भी शो को नेहा कक्कड़  (Neha kakkar) जज कर रही हैं। वहीं हाल ही में शो के दौरान नेहा ने एक दमकल कर्मी  बिपिन गणत्रा को 2 लाख रुपये दिए जो सच में तारीफ के काबिल है।

नेहा ने दमकल कर्मी को गिफ्ट में दिए 2 लाख रुपये
बिपिन को पैसे देते हुए नेहा ने ये भी कहा कि वह उनसे मिलकर बहुत खुश हुई है और जैसे बिपिन अपने बारे में न सोचकर दूसरो के बारे में सोचते हैं। ऐसे में नेहा भी कुछ ऐसा करना चाहती हैं और वह उनको 2 लाख रुपये देना चाहती हैं। 

इस बॉलीवुड सिंगर से चल रही है नेहा कक्कड़ की शादी की बात, सेट पर पहुंचा पूरा परिवार

वहीं कुछ समय पहले नेहा को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई थी जिसको सुनकर उनके फैंस हैरान हो जाएंगे। बता दें नेहा की शादी की खबरें सामने आई थी। जी हां, नेहा की शादी की बात इंडियन आइडल के होस्ट आदित्य नारायण (aditya narayan) से चल रही थी।

सनी सिंह और सोनाली सैगल अभिनीत 'जय मम्मी दी' का पार्टी चार्टबस्टर 'लैंबॉर्गिनी' हुआ रिलीज

इंडियन आइडल के सेट पर चल रही नेहा और आदित्य की शादी की तैयारी
दरअसल इंडियन आइडल के सेट पर आदित्य के माता-पिता नेहा से मिलने पहुंचे और उन्होंने खुलेआम नेहा को अपनी बहू कहा। लेकिन खबरों की मानें तो नेहा शादी के लिए तैयार नहीं थीं। उन्होंने शो के दौरान ये बताया कि अगर वह अभी से शादी कर लेंगी तो कोई मजा नहीं रहेगा। बता दें ये सब एक मजाक के तौर पर किया गया था। वैसे फिलहाल अभी आदित्य और नेहा दोनों ही सिंगल है।

neha kakkar

वहीं कुछ समय पहले नेहा oops मोमेंट का शिकार हो गई थीं। जिसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ था।

क्या है वीडियो में
इस वायरल वीडियो में शो के होस्ट आदित्य नेहा को डांस करने का चैलेंज देते हैं। जिसके लिए नेहा स्टेज पर पहुंचती हैं और 'दिलबर' गाने पर डांस करने लगती हैं। वहीं आदित्य उनका पूरा साथ देते हैं लेकिन जैसे ही नेहा गाने का स्टेप करती हैं तो आदित्य उनको संभाल नहीं पाते हैं और वो स्टेज पर गिर जाती हैं। 

Breakup के बाद एक बार फिर नेहा कक्कड़ की आंखों में आए आंसू , Video हुआ वायरल

नेहा का एक और TikTok वीडियो वायरल
आपको बता दें सोशल मीडिया पर नेहा का एक वीडियो काफी वायरल हुआ था। यह वीडियो उनके बाकी वीडियो से काफी अलग था क्योंकि ये उनका टिक टॉक वीडियो (TikTok video) था जिसमें डायलॉग पहले से रिकॉर्ड रहता है और बस होठ हिलाने होते हैं।

Omg! ब्रेकअप के बाद नेहा कक्कड़ हुईं डिप्रेशन की शिकार, इंस्टाग्राम पर किया खुलासा

 वीडियो की बात करें तो वीडियो में नेहा कहती हैं कि बैंगन भर्ता बहुत पसंद था, इनको 'मां बैंगन भर्ता लेने गई है, बैंगन भर्ता खाए बगैर चला गया।' अरे ऊपर क्‍या भजिया खाएगा। उनका ये वीडियो टिकटॉक ही नहीं दूसरे सोशल मीडिया प्लेटफॉम पर तहलका मचा रहा है। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.