Friday, Jun 02, 2023
-->
interview-with-genius-team-utkarsh-sharma-and-ishita-chauhan

डायरेक्टर अनिल शर्मा ने कहा- मेरे बेटे की 'जीनियस' को भी दें 'गदर' जैसा प्यार

  • Updated on 8/23/2018
  • Author : Jyotsna Rawat

नई दिल्ली/ ज्योत्सना रावत। बॉलीवु़ड की सुपरहिट फिल्म 'गदरः एक प्रेम कथा' के डायरेक्टर अनिल शर्मा फिल्म 'जीनियस' से अपने बेटे उत्कर्ष शर्मा को लॉन्च करने जा रहे हैं। उत्कर्ष बतौर चाइल्ड आर्टिस्ट फिल्म 'गदर' में सनी देओल के बेटे 'जीते' का किरदार निभा चुके हैं। 'जीनियस' से इशिता चौहान भी बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रही हैं। इनके अलावा इस एक्शन-लव स्टोरी में आयशा जुल्का और मिथुन चक्रवर्ती भी हैं। फिल्म को दीपक मुकुट ने प्रोड्यूस किया है। इसके अलावा अपने बेहतरीन अभिनय के लिए पहचाने जाने वाले नवाजुद्दीन सिद्दीकी भी फिल्म में दमदार किरदार निभाएंगे। यह फिल्म 24 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। 

अनिल शर्मा- कमबैक बोलना गलत

फिल्म के डारेक्टर अनिल शर्मा कहते है कि इस फिल्म से मेरा कमबैक नहीं है। मैं तो बच्चों और वाइफ की वजह से कुछ समय के लिए बाहर चला गया था, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैंने इंडस्ट्री छोड़ दी थी। बस इतना जरूर कहूंगा जैसे आपने 'गदर' को प्यार दिया वैसे ही मेरे बेटे की फिल्म को भी दें। मुझे 100 या 200 करोड़ के क्लब में शामिल होने की परवाह नहीं हैं भगवान को जब देना था बहुत दिया। बस मैं इतना चाहता हूं कि फिल्म सबको पसंद आए। 

Navodayatimesउत्कर्ष शर्मा - बेहतरीन एक्सपिरिएंस

उत्कर्ष शर्मा ने कहा नवाजुद्दीन सिद्दीकी सर जैसे अभिनेता के साथ काम करना किस्मत की बात है मेरे लिए इससे बड़ा कुछ नहीं हो सकता यह एक चैलेंज जैसा था। इसके अलावा उत्कर्ष ने अपने बारे में बताते हुए कहा कि जब बचपन में मैंने फिल्म 'गदर' में काम किया था वो मुझे ठीक से याद भी नहीं है। यह फिल्म दो बड़े जीनियस की जंग पर आधारित है। इस फिल्म में मेरा किरदार बहुत ही मजेदार है, जो एक्शन, प्यार और रोमांस से भरा है। एक अच्छी फिल्म में जो सबकुछ होना चाहिए वो सब आपको इसमें दिखेगा।

पापा के सामने रोमांस करना रहा मुश्किल

उत्कर्ष बताते हैं कि एक एक्टर होने के नाते पहले आपको अपने पेरेंट्स से ओपन होना चाहिए तभी आप बाहर भी खुल पाएंगे। वैसे मैं अपने पापा से बहुत खुला हुआ हूं। लेकिन शूटिंग के समय कई बार जब रोमांटिक सीन शूट होते थे तब मुझे कई बार ऑकवर्ड फील हुआ। इसके अलावा उत्कर्ष ने फिल्म में एक्शन सीन पर बात करते हुए कहा फिल्म में बहुत अच्छे एक्शन सीन हैं और स्टंट्स भी उन्होंने खुद किए जो काफी मुश्किल और खतरे से भरे थे।

Navodayatimesइशिता चौहान

इशिता चौहान ने बताया कि मैंने इस फिल्म के लिए बहुत मेहनत की है। पांच- पांच घंटे तक मैं वर्कशॉप किया करती थी।मैंने जो भी सीखा अनिल सर से सीखा वही मुझे सही गलत बताते थे और बहुत प्रेक्टिस भी करवाते थे। जब मुझे पता चला कि इस फिल्म में नवाज सर जैसे एक्टर हैं, तो मुझे काफी नर्वसनेस फील हुई। उनके साथ काम करने में मजा तो आया साथ ही काफी कुछ सीखने को भी मिला।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.