Tuesday, May 30, 2023
-->
ira khan share hot photo in december

सोशल मीडिया पर आग लगा रही है इरा खान की ये हॉट तस्वीरें, करवाया फोटोशूट

  • Updated on 12/2/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। बॉलीवुड के सुपरस्टार आमिर खान (aamir khan) की लाडली बेटी इरा खान (ira khan) भले ही कैमरे की चकाचौंध से दूर रहती हैं लेकिन सोशल मीडिया (social media) पर उनको अक्सर एक्टिव देखा गया है। वो आए दिन अपने फैंस के लिए कुछ ना कुछ तस्वीरें शेयर करती हैं। हाल ही में उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें शेयर की है जिसमें उनका बोल्ड लुक देखने को मिल रहा है। बता दें इस तस्वीर में ईरा ने  शॉर्ट्स और येलो टॉप पहना हुआ है जिसमें वह बेहद खूबसूरत लग रही है। इस तस्वीर को कैप्शन देते हुए आरा ने लिखा Huh? December? Already?

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Huh? December? Already? . . . #time #timeflies #december #already #wakeup #howistheyearover #theyearisover #areyouready

A post shared by Ira Khan (@khan.ira) on Nov 30, 2019 at 9:50pm PST

फिल्म निर्देशन में इरा ने रखा कदम 
वहीं कुछ समय पहले इरा ने फिल्मों के निर्देशन में कदम रख लिया हैं। हालांकि इसकी शुरुआत वो किसी फिल्म से नहीं बल्कि एक ग्रीक दुःखद घटना पर आधारित प्ले 'यूरिपाइड्स मेडिया' के साथ करी जो इस साल के अंत में कुछ शहरों में प्रदर्शित की जाएगी। इसके अलावा आजकल वो अपने लव लाइफ को लेकर भी खूब चर्चा में रहती हैं। आए दिन सोशल मीडिया पर उनकी और उनके बॉयफ्रेंड मिशाल कृपलानी की कई सारी तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। 

आमिर की बेटी इरा दे रहीं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस को टक्कर, देखें Bold तस्वीरें

इरा और मिशाल की वायरल तस्वीरें 
हालांकि ये पहली बार नहीं है इससे पहले भी उन्होंने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक वीडियो शेयर किया है जिसने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। जी हां, इस वायरल वीडियो में इरा एक रोमांटिक सॉन्ग पर डांस करती हुई नजर आ रही हैं। इससे पहले भी हमने इरा के जन्मदिन पर मिशाल के साथ उनकी कई सारी तस्वीरें देखीं हैं। बता दें कि मिशाल एक म्यूजिशियन। इरा के जन्मदिन पर पोस्ट शेयर करते हुए लिखा था कि 'हैपी बर्थडे बेब। तुम सिंपल हो। एक बर्थडे पोस्ट से ही तुम खुश हो जाती हो।'

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.