Saturday, Sep 30, 2023
-->
irfaan-khan-shares-his-first-look-from-angrezi-medium

अंग्रेजी मीडियम से इरफान का लुक आया सामने, दिखा अतरंगी अंदाज

  • Updated on 4/8/2019

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के सुपरस्टार इरफान खान (Irfaan Khan)  अपनी आगामी फिल्म 'हिंदी मीडियम' के सीक्वल 'अग्रेंजी मीडियम ' की शूटिंग में बिजी चल रहे हैं। फिल्म की शूटिंग फिलहाल राजस्थान में हो रही है। वहीं फिल्म से इरफान  का पहला लुक सामने आया है। जिसमें हमेशा की तरह वह बेहद अच्छे लग रहे हैं। इस फिल्म में इरफान के करेक्टर का नाम मिस्टर चंपकजी है।


इरफान ने ट्वीट कर अपने लुक को शेयर किया है। साथ ही कैप्शन में लिखा है,'घसीटेराम मिष्ठान भंडार 1900s से सर्विस में है। एक और दूसरी कहानी को बयां करने में काफी मजा आएगा. #AngreziMedium. जल्द आ रहे हैं मिस्टर चंपकजी के साथ आ रहा हूं फिर एंटरटेन करने सबको #ItsTimeToKnowChampakJi #AngreziMedium

इस फिल्म की कहानी को अमेरिका में सेट किया जाएगा। इस फिल्म में दिखाया जाएगा कि इरफान की बेटी आगे की पढ़ाई के लिए अमेरिका जाती है।

इस सीक्वल में उन भारतीय बच्चों की परेशानी को उजागर किया है जो विदेश पढ़ाई करने जाते हैं। फिल्म में इरफान खान के साथ एक्ट्रेस राधिका आप्टे और राधिका मदान मुख्य रोल निभाएंगे। जबकि करीना कपूर खान के इरफान की पत्नी का रोल करने की चर्चा में है। हालांकि अभी तक करीना के नाम का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।

बता दें कि अंग्रेजी मीडियम का डायरेक्शन होमी अदजानिया कर रहे हैं। दर्शकों को इरफान खान की पर्दे पर वापसी का बेसब्री से इंतजार है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.