Friday, Mar 24, 2023
-->

'इन्फर्नो' देखने से पहले ये Review जरूर पढ़ लें

  • Updated on 10/14/2016

Navodayatimesनई दिल्ली (टीम डिजिटल)। डैन ब्राउन के उपन्या‍स पर आधारित रॉन होवार्ड की फिल्मी ‘इनफर्नो’ का भारत में ज्यादा क्रेज इसलिए है क्योकि इसमें बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान हैं। इसी वजह से फिल्म का एक ट्रेलर भारत में भी जारी किया गया।

Review: धमाकेदार गालियों के साथ हंसाएगी 'सात उचक्के'

रॉन हावर्ड फिल्म के साथ जस्टिस नहीं कर पाए। फिल्म में टॉम हैंक्स का किरदार भी कमजोर लिखा गया है। फिल्म में इरफान खान के जोक इसे कुछ झेलने लायक बनाते हैं। फिल्म आपको थ्रिलर वाली फील देगी लेकिन आगे बढ़ते-बढ़ते यह आपको मायूस करेगी। फिल्म का स्क्रीनप्ले काफी कमजोर है। 

खास बात ये है कि फिल्म को सबसे पहले भारत में रिलीज किया गया है और इसके एक हफ्ते बाद बाद यू एस और 'यू के' के देशों में रिलीज किया जाएगा। फिल्म को बड़े पैमाने पर शूट किया गया है।

Review: लव, सेक्स और धोखे पर टिकी है सनी की 'बेईमान लव'

Navodayatimesकहानी 
फिल्म की कहानी की बात करें तो कहानी हार्वर्ड यूनिवर्सिटी के सिम्बोलॉजिस्ट रॉबर्ट लैंगडॉन (टॉम हैंक्स) की है जो एक एक्सीडेंट के बाद इटली के एक हॉस्पिटल में मिलता है और रॉबर्ट की मेमोरी चली जाती है। ऐसे में उसका साथ वहां की डॉक्टर सिएना ब्रुक्स (फेलिसिटी जॉन्स ) देती हैं। सिएना के साथ मिलकर रॉबर्ट यूरोप में कई सारे सुरागों के साथ एक वायरस को खत्म करने की कोशिश करता है। इस बीच हैरी सिम्स (इरफान खान) ,एलिजाबेथ और वयेथा की एन्ट्री के साथ कई ट्वीस्ट आते है, जिसे जानने के लिए आपको सिनेमाघरों का रुख करना पडेगा। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.