Friday, Sep 29, 2023
-->
irrfan-khan-singing-mera-saaya-saath-hoga-song-with-wife-sutapa-jsrwnt

जब इरफान खान ने पत्नी सुतापा के गले में हाथ डालकर गाया था गाना, बेटे ने शेयर की Video

  • Updated on 10/23/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर इरफान खान (Irrfan Khan) के बेटे बाबिल खान (Babil Khan) पिता के जाने के बाद से सोशल मीडिया पर अपने विचार शेयर करते रहते हैं। बाबिल बेहद समझदार बेटे हैं और पिता के बाद से अपनी मां का पूरा खयाल रख रहे हैं। बाबिल पिता की याद में अक्सर उनसे जुड़ी यादें और तस्वीर शेयर करते रहते हैं।

Eros एंटरटेंमेंट के नवरात्रि पोस्ट पर मचा हंगामा, कंगना ने OTT को बताया पोर्न हब

हाल ही में बाबिल ने जो वीडियो शेयर की उसमें इरफान अपनी पत्नी सुतापा के गले में हाथ डालकर चल रहे है और साथ ही गाना भी गा रहे हैं। इरफान, सुतापा के लिए मेरा साया साथ होगा गाना गुनगुना रहे हैं। वह सुतापा से पूछते हैं कि, मेरा साया या तेरा साया..? इसके जवाब में सुतापा कहती हैं, तेरा साया। यह वीडियो काफी पसंद किया जा रहा है। बाबिल ने इस वीडियो के कैप्शन में लिखा, मेरा साया... कि तेरा साया? मां को एयरपोर्ट छोड़ने आया हूं।'

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Mera saya ki tera saya? Dropping ma off at the airport now :(

A post shared by Babil (@babil.i.k) on Oct 22, 2020 at 2:55am PDT

बता दें बाबिल इससे पहले भी कई बार तस्वीरें शेयर कर चुकें हैं। कुछ दिन पहले बाबिल ने पिता इरफान के साथ अपनी एक फोटो शेयर की थी। उन्होंने कैप्शन में लिखा, 'झील के किनारे घूमते-घूमते जब मैं जगहें बदलता हूं तो मुझे अच्छा लगता है कि कैसे आज भी आप मेरी रूह को छू जाते हैं। मैनें वह छलांग लगाई थी ये जानने के बाद कि वो हास्यपद थी। आपने कहा था बस इतना ही तो तुम्हें करना है।' इस इमोशनल पोस्ट पर इरफान की पत्नी ने भी कमेंट करते हुए लिखा था 'इस पल को कैद करने के लिए तुम्हारा ये स्वेटर अभी भी मैंने रखा हुआ है।'

मिर्जापुर 2 को लेकर आम आदमी पार्टी ने किया योगी सरकार पर तंज

इसके अलावा बाबिल ने सोशल मीडिया पर इरफान खान की कब्र की एक तस्वीर भी शेयर की थी जो चर्चा का विषय बन गई थी। उस तस्वीर में इरफान खान की कब्र की हालत बहुत ही खराब थी जिसे देखकर उनके फैंस काफी दुखी हुए थे और उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी नाराजगी जताई थी। जिसके बाद रफान खान की कब्र की एक दूसरी तस्वीर सामने आई थी जिसमें इरफान खान की कब्र गुलाब के फूलों से सजी हुई थी। 

कंगना रनौत के खिलाफ आपराधिक शिकायत दर्ज, कोर्ट के बारे किया था ट्वीट

29 अप्रैल 2020 को बॉलीवुड ने इरफान खान के रूप में अपना एक चमकता हुआ सितारा हमेशा से लिए खो दिया था । ऐसा बताया जाता है कि इरफान अपनी मां के बेहद करीब थे और उन्हें बहुत प्यार करते थे। उनकी मां का जाना उन्हें कहीं न कहीं बेहद दुःख दे गया था। इसका सबूत इस बात से मिलता है कि अपने आखिरी वक्त में इरफान ने अपनी पत्नी सुतापा से कहा कि उनसे मिलने मां आई हैं। देखों वो मेरे साथ बैठीं हैं, अम्मा मुझे लेने आई हैं...इरफान की बात सुनकर उनकी पत्नी रोने लगी थीं और यही वो शब्द थे जिनके बाद इरफान इस दुनिया को अलविदा कह गये। इरफान के पीछे अब उनकी पत्नी और उनके दो बच्चे हैं।

Bdy: जब पहली बार अरबाज के घर गईं थी मलाइका, खान परिवार ने किया था ऐसा बर्ताव

comments

.
.
.
.
.