Wednesday, Sep 27, 2023
-->
Irrfan Khan The Song Of Scorpions Trailer is out, film release in cinema halls on this date

बड़े पर्दे पर फिर चलेगा इरफान खान का जादू, The Song Of Scorpions का ट्रेलर हुआ रिलीज

  • Updated on 4/19/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हिंदी सिनेमा के दिग्गज एक्टर इरफान खान साल 2020 में ही इस दुनिया को अलविदा कह गए थे। लेकिन एक्टर के फैंस एक बार फिर उन्हें बड़े पर्दे पर एक्टिंग करते हुए जल्दी देखने वाले हैं। अभिनेता की फिल्म 'द सॉन्ग ऑफ स्कॉर्पियंस' (The Song Of Scorpions) जल्द ही सिनेमाघरों में दस्तक देने के लिए तैयार है। एक्टर की तीसरी बरसी पर फिल्म को सिनेमाघरों में रिलीज़ करना इरफ़ान‌ की शख़्सियत और उनकी लाजवाब अभिनय यात्रा को आख़िरी‌ सलामी देने जैसा है। ऐसे में फिल्म का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है। 

 इरफान खान की 'द सॉन्ग ऑफ़ स्कॉर्पियन्स' का ट्रेलर हुआ रिलीज
जैसलमेर की थार मरुभूमि की पृष्ठभूमि पर आधारित 'द सॉन्ग ऑफ़ स्कॉर्पियन्स' में इरफ़ान‌ ख़ान के अलावा ईरानी-फ़्रेंच अभिनेत्री गोलशिफ़्तेह फ़रहानी भी अहम भूमिका में नज़र आएंगी। वहीदा रहमान, शशांक अरोड़ा और तिलोत्मा शोम जैसे सशक्त कलाकार भी फ़िल्म में प्रमुख भूमिकाओं में दिखाई देंगे। 'द सॉन्ग ऑफ़ स्कॉर्पियन्स' का निर्देशन किया है अनुप सिंह ने जो इससे पहले इरफ़ान को दुनिया भर में सराही गई फ़िल्म 'क़िस्सा - द टेल ऑफ़ अ लोनली घोस्ट' में निर्देशित कर चुके हैं।

इस दिन रिलीज होगी फिल्म
उल्लेखनीय है कि 'द सॉन्ग ऑफ़ स्कॉर्पियन्स' का ट्रेलर आज सोशल मीडिया के तमाम प्लेटफॉर्म्स पर जारी किया गया, जिसे देखने के बाद दर्शकों के पॉजीटिव रिस्पॉन्स देखने को मिल रहे हैं। दुनिया के क‌ई प्रतिष्ठित फ़िल्म समारोहों में प्रदर्शित करने और ढेरों पुरस्कार अपने‌ नाम करने के बाद इरफ़ान‌ की यह आख़िरी फ़िल्म 28 अप्रैल को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज़ होने जा रही है।

दिवगंत अभिनेता इरफ़ान इस फ़िल्म में ऊंट के कारोबारी के किरदार में नज़र आएंगे। अपनी तरह की इस अजीब-सी प्रेम कहानी में बदले और गाने‌ द्वारा मुक्ति मिलने‌ की दास्तां को बड़े ही रोमांचक ढंग से पेश किया गया है। फ़िल्म में गोलशिफ़्तेह फ़रहानी एक आत्मनिर्भर आदिवासी महिला नूरां का किरदार निभाती दिखाई देंगी जो अपनी दादी ज़ुबैदा से प्राचीन काल की परंपरागत स्कॉर्पियन सिंगिंग की कला सीखती हैं। फ़िल्म‌ में ज़ुबैदा का रोल दिग्गज अभिनेत्री वहीदा रहमान ने निभाया है।
 

comments

.
.
.
.
.