Saturday, Sep 30, 2023
-->
irrfan-khan-visited-india-for-7-days

तो इस वजह से 2 नहीं 7 दिनों के लिए भारत आए थे इरफान खान

  • Updated on 11/27/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। कैंसर जैसी खतरनाक बीमारी से जूझ रहे बॉलीवुड के दमदार एक्टर इरफान खान पिछले लंबे समय से लंदन में अपनी बीमारी का इलाज करवा रहे हैं। इसी बीच खबर आई थी कि इरफान लंदन से दो दिनों के लिए भारत आए थें जिसके बारे में किसी को कानों कान खबर नहीं हुई। बताया जा रहा था कि इरफान नासिक में त्र्यम्बकेश्वर मंदिर में पहुंचे थे, जहां पर उन्होंने पंडितों के साथ मिलकर पूजा और हवन किया। इरफान के पब्लिसिस्ट ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया कि इरफान नहीं चाहते थे कि किसी को इसकी जानकारी मिले।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

First look #QareebQareebSinglle

A post shared by Irrfan (@irrfan) on May 30, 2017 at 7:14am PDT

वहीं अब खबरें आ रही है कि इरफान भारत मंद‍िर में पूजा-पाठ करने नहीं बल्कि अपने पर‍िवार के साथ द‍िवाली मनाने आए थें। इस बात की जानकारी इरफान के मैनेजर ने एक लीड‍िंग वेबसाइट से बातचीत के दौरान दी है। उन्होंने बताया कि इरफान 2 नहीं 7 द‍िनों के लिए देश वापस लौटे थें। 

2.0 में अक्षय का लुक हुआ फेमस, मेकर्स ने बनाया फेसबुक फिल्टर

आपको यह भी बता दें कि इरफान ने अपनी फिल्म 'हिन्दी मीडियम' की सीक्वल 'हिन्दी मीडियम 2' के लिए हामी भर दी है।  दरअसल, इरफान खान की तबियत में तेजी से सुधार को देखते हुए फिल्म के मेकर्स ने इरफान के सामने यह अप्रोच रखा है। इस सीक्वल की घोषणा फरवरी 2018 में की गई थी लेकिन इरफान की तबियत खराब होने की वजह से इस प्रोजेक्ट को बीच में ही रोकना पड़ गया था। 

Video: शादी से पहले 'द स्काई इज पिंक' के साथ जश्न मनाते दिखे निक-प्रियंका

हालांकि इससे पहले भी खबर आई थी कि एक्टर की सेहत पहले से अब बेहतर हो रही है। डायरेक्टर विशाल भारद्वाज ने इस बात का खुलासा करते हुए बताया था कि 'इरफान से मेरी बातचीत होती रहती है। हाल ही में इरफान ने मुझ बताया है कि उनकी सेहत में अब धीरे-धीरे सुधार आ रहा है। मुझे पूरी उम्मीद है कि वे जल्द ही ठीक होकर भारत वापस आएंगे। हम सभी की दुआएं उनके साथ है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.