Sunday, Dec 10, 2023
-->
Is Bindaas Bollywood actress Kangana Ranaut ready to get married? watch video

क्या बिंदास बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत शादी करने के लिए हैं तैयार? देखें वीडियो

  • Updated on 6/13/2023

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। हाल ही में कुछ पैपराजी के मुताबिक मुंबई वाले कंगना रनौत के ऑफिस- मणिकर्णिका फिल्म्स - को गेंदे के फूलों और लाइट्स के साथ सजाया गया था, जो किसी सेलिब्रेशन की तरफ इशारा कर रहें थे। इसके बाद बॉलीवुड की क्वीन कही जानें वाली कंगना को खुद मीडिया के साथ बातचीत करते हुए और उन्हें इनवाइट कार्ड देते हुए भी देखा गया। हालांकि जब मीडिया पर्सन्स ने उनसे इस खास सेलिब्रेशन की वजह जाननी चाही, तो उन्होंने ज्यादा कुछ न बताते हुए कहा कि वह कुछ खुश खबरी शेयर करने वाली हैं।

वहीं दूसरी तरफ अफवाह है कि कंगना रनौत शादी करने के लिए पूरी तरह तैयार है! लेकिन क्या यह वाकई सच है? आखिर कौन है वह लकी इंसान जिसे बॉलीवुड की क्वीन ने चुना है अपना हमसफर? और क्या है शादी की डेट? आपके इन सारें सवालों के जवाब के लिए देखिए यह वीडियो!

comments

.
.
.
.
.