Friday, Jun 02, 2023
-->
is-sonu-dating-goli-in-real-life-from-tarak-mehta-ka-ulta-chashma-sosnnt

OMG! क्या सच में तारक मेहता की सोनू कर रही हैं गोली को डेट? खुद किया खुलासा

  • Updated on 4/25/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पिछले लंबे समय से 'तरक मेहता का उल्टा चश्मा' (taarak Mehta ka ooltah chashmah) दर्शकों का स्वस्थ मनोरंजन करने में कामयाब रहा है। यही वजह है कि पिछले 12 साल से यह शो सब टीवी (SAB TV) पर आ रहा है और आज भी पॉपुलैरिटी के मामले में सबसे आगे हैं। बात चाहे जेठालाल की हो या फिर उनके बेटे सोनू की, इस सीरियल का हर किरदार आपको हसाएग। 

इस वजह से पलक हुईं हैरान
वहीं इस शो में सोनू का किरदार निभा रही पालक सिवधानी  (Palak Sidhwani) को लेकर एक ऐसी खबर सामने आई है जिसे सुनकर फैंस हैरान हो जाएंगे।

दरअसल, हाल ही में पलक अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर लाइव गई थीं जहां वह अपने फैंस के साथ रूबरू हुईं। इसी बीच उनके किसी एक फैन ने एक ऐसा सवाल पूछ डाला, जिसके बारे में पलक को कभी उम्मीद ही नहीं थी।

फैन ने पूछ डाला ये सवाल
फैन ने पूछा कि पूछा कि 'क्या आप कुश शाह यानी शो में डॉक्टर हाथी के बेटे का किरदार निभा रहे गोली को डेट कर रही हैं?' यह सुनते ही पलक चौंक गई। इसके जवाब में पलक ने कहा कि 'तुम पागल हो क्या? कुश मेरा बहुत अच्छा दोस्त है।' वहीं जिस तरीके से पलक ने जवाब दिया उससे तो यह साफ है कि उन्हें यह सवाल बेहद वाहीयाद लगा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.