Saturday, Mar 25, 2023
-->
Israeli swimmers perform to Madhuri Dixit Aaja Nachle sosnnt

Tokyo Olympics में माधुरी के गाने पर जमकर नाचे इजराइली स्विमर्स, वीडियो वायरल

  • Updated on 8/5/2021

नई दिल्ली/डिजिटल। इन दिनों जापान के टोक्यो में ओलिंपिक (tokyo Olympics 2020) खेल चल रहे हैं। ऐसे में आए दिन इससे जुड़े वीडियोज सोशल मीडिया (social media) पर खूब छाए रहते हैं। इसी बीच इजरायली स्विमर्स (israeli swimmers video viral) का एक वीडियो सामने आया है जो इंटरनेट पर धूम मचा रहा है।

इस वायरल वीडियो में इजरायली स्विमर्स हिंदी गाने पर डांस करते हुए तैराकी ले रहे हैं। जी हां, माधुरी दीक्षित (madhuri dixit) के सुपरहिट गाने ‘आजा नचले’ पर स्विमर ईडन ब्लेचर (Eden Blecher) और शेली बॉबरिस्की (Shelly Bobritsky) ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी, जो सोशल मीडिया पर यह वीडियो आग की तरह फैल रहा है। लोगों को इजरायली स्विमर्स का यह वीडियो खूब पसंद आ रहा है।  

comments

.
.
.
.
.