Monday, Oct 02, 2023
-->
it-is-difficult-to-work-in-both-tv-and-films-prachi

‘फिल्म और टीवी दोनों माध्यमों में एक साथ काम करना मुश्किल’

  • Updated on 8/24/2016

नई दिल्ली (टीम डिजिटल)। अभिनेत्री प्राची देसाई हाल ही में फिल्म ‘अजहर’ में नजर आई थीं। प्राची का कहना है कि फिल्म और टीवी दोनों माध्यमों में एक साथ काम करना मुश्किल है। 

प्राची ने अपने करिअर की शुरुआत साल 2006 में टीवी शो ‘कसम से’ के साथ की थी। 2008 में उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘रॉक ऑन’ में काम किया। प्राची ने कहा, ‘पश्चिम में कलाकार फिल्म और टीवी में एक साथ काम करते हैं।

Video: धोनी की बायोपिक का पहला गाना 'बेसब्रियां' हुआ रिलीज

उन्हें इसकी आजादी होती है लेकिन भारतीय फिल्म इंडस्ट्री में आपको ऐसी स्वतंत्रता नहीं मिलती कि आप दोनों जगहों पर आराम से काम कर सकें। यहां की फिल्मों और टीवी शो के बीच काफी अंतर है, जबकि वहां ऐसा नहीं है।’ 

प्राची ने कहा कि यहां एक एक्टर को दोनों माध्यमों में से किसी एक को चुनना होता है क्योंकि, उन पर अपनी इमेज बनाने का दबाव होता है। प्राची ने कहा, ‘भारत में सीमित एपिसोड के टीवी शो बहुत कम बनते हैं।

'फिल्मों में बंदर की तरह डांस करता है सलमान'

हालांकि अनिल कपूर और अमिताभ बच्चन जैसे बड़े कलाकार इसे लेकर प्रयोग कर रहे हैं। अगर यहां भी सीमित एपिसोड वाले शो बनने लगे तो कलाकारों को काम करने की स्वतंत्रता मिलेगी और वे दोनों जगहों पर काम कर सकेंगे।’

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें…
comments

.
.
.
.
.