Thursday, Mar 30, 2023
-->
its a working new year for sanjana sanghi

इस साल खास अंदाज में न्यू ईयर सेलिब्रेट करेंगी Sanjana Sanghi

  • Updated on 12/30/2022

नई दिल्ली,टीम डिजिटल। संजना सांघी हमेशा अपने कैरेक्टर से लोगों को इम्प्रेस करती है। चाहे वह 'राष्ट्र कवच ओम' में एक्शन करना हो या अपनी आने वाली फिल्म 'धक धक' में बाइक चलाना। संजना दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में कोई कसर नहीं छोड़ती है। संजना के फैंस उनके हर किरदार को दिल से पसंद करते है और अपना बेशुमार प्यार देते है।

वर्तमान में एक्ट्रेस कोलकाता में पंकज त्रिपाठी के साथ एक अनटाइटल्ड फिल्म की शूटिंग कर रहीं हैं। इस फिल्म की शूटिंग की वजह से अभिनेत्री नए साल के मौके पर बेहद बिजी नजर आ रहीं है। संजना हमेशा से ही अपने काम को प्राथमिकता देतीं है, इसीलिए इस साल अभिनेत्री अपना न्यू ईयर भी कोलकाता में ही सेलिब्रेट करने वाली है।  

संजना इस बारे में कहती है कि “मैं पंकज त्रिपाठी के साथ अपनी अगली फिल्म के लिए एक महीने के लिए कोलकाता में शूटिंग कर रही हूं। मैनें अपना क्रिसमस भी यहीं सेलिब्रेट किया था। मेरे पास 1 जनवरी को सिर्फ सुबह 5:00 बजे कॉल करने का समय है'। संजना आगे कहती हैं कि ' जब आप एक अविश्वसनीय टीम से घिरे होते हैं और आप जिस कहानी को बताने की कोशिश कर रहे हैं, उसके बारे में इतनी भावुकता महसूस करते हैं, तो छुट्टियों के दौरान काम करना कठिन नहीं होता है। यह मेरे लिए यादगार साल रहने वाला है।' वर्कफ्रंट की बात करें तो संजना इस फिल्म के साथ, 'धक धक' में भी नजर आने वाली है। वहीं साल 2023 में उनके पास कई फिल्में हैं।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.