Thursday, Jun 01, 2023
-->

बिग बॉस फिनाले में सलमान संग दिखाई देंगे जैकी चेन

  • Updated on 1/25/2017

Navodayatimesनई दिल्ली/ टीम डिजिटल। दिग्गज अभिनेता एवं एक्शन स्टार जैकी चेन अपनी आगामी फिल्म ‘कुंग फू योगा’ के प्रमोशन के सिलसिले में सोमबार को भारत पहुंचे। भारत आकर उन्होंने बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान से मुलाकात की। सलमान ने सोशल मीडिया पर चेन के साथ अपनी एक तस्वीर पोस्ट की, जिसमें दोनों दो पांडा खिलौने के साथ दिखाई दे रहे हैं। खबर है कि जैकी बिग बॉस के फिनाले में सलमान के साथ नजर आएंगे।

फिल्मफेयर के कवर पर बोल्ड हुई दीपिका

बिग बॉस में सलमान खान और जैकी चेन का यह एपिसोड शो के ग्रैंड फिनाले में दिखाया जाएगा। इसके अलावा जैकी ने फिल्म के प्रमोशन के लिए कपिल शर्मा से भी मुलाकात की। जल्द ही उन्हें ‘द कपिल शर्मा’ शो में देखा जाएगा। कपिल ने ट्वीट कर इसकी जानकरी देते हुए कहा, ‘हे भगवान। द कपिल शर्मा के शो में जैकी चैन।’ इस हफ्ते जैकी चेन बिग बॉस और कपिल शर्मा शो में एक ही समय पर दिखाई देंगे। जैकी के लिए यह पहला मौका है, जब वह किसी भारतीय कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। कपिल शर्मा के सेट पर भी उन्होंने काफी मजा किया। 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.