Thursday, Mar 30, 2023
-->
Jackie Shroff Birthday special

B'day Spl: आंखों के सामने जब भाई को डूबता देख डर गए थे Jackie Shroff, फिर शुरू किया ये काम

  • Updated on 2/1/2023

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हिंदी सिनेमा के जग्गू दादा के नाम से मशहूर जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff) आज अपना 66वां जन्मदिन मना रहे हैं। जैकी एक ऐसे अभिनेता हैं, जिन्होंने हर तरह के किरदार को बखूबी निभाया है। दमदार डॉयलाग डिलिवरी करने वाले जैकी ने रोमांस, एक्शन, कॉमेडी और गंभीर अभिनय के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया है।

अपनी कड़ी मेहनत और लगन से जैकी श्रॉफ (Jackie Shroff Birthday) ने नाम इंडस्ट्री में एक बड़ा नाम कमाया है। एक दौड़ था जब बॉलीवुड में उनके नाम का डंका बजता था। हालांकि, जग्गू दादा एक ऐसे अभिनेता है जिन्होंने फिल्मों से कभी ब्रेक नहीं लिया। वह आज भी काम करते हैं। तो चलिए आज उनके जन्मदिन के खास मौके पर जानते हैं उनसे जुड़ी कुछ अनसुनी कहानियां..

आंखों के सामने जब भाई को डूबता देख डर गए थे Jackie Shroff
जैकी श्रॉफ ने अपने जीवन में कई उतार चढ़ाव देखे हैं। जैकी मुंबई के चॉल में बड़े हुए हैं। उनकी फैमिली की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने की वजह से उन्होंने पढ़ाई भी छोड़ दी थी। वहीं ये काफी कम लोगों को पता है कि उनके बड़े भाई की मौत उनकी आंखों के सामने हुई, लेकिन वह कुछ कर भी नहीं सकें। 

एक इंटरव्यू के दौरान उन्होंने यह दर्दनाक घटना सुनाई थी। जैकी ने बताया था कि मेरा बड़ा भाई चॉल का असली जग्गू दादा था। वह चॉल में रहने वाले सभी लोगों की मदद करता था। वहीं एक उनसे समुद्र में एक आदमी को डूबते हुआ देखा तो उसकी जान बचाने के लिए वह भी पानी में कूद पड़ा। लेकिन उसे तैयरा नहीं आता था और वह भी डूबने लगा। मैं भी वहां मौजूद था। मैं उस वक्त बहुत छोटा था। मैंने उसकी तरफ एक केबल की लाइन फेंकी। उसने केबल पकड़ भी ली। लेकिन कुछ सेकंड बाद ही वह हाथ से फिसल गई।

जैकी आगे कहते हैं कि मैं वहीं खड़ा उसे डूबते हुए देखता रहा। इस घटना के बाद मैंने विचार किया कि मैं भी अब अपने भाई की तरह ही पूरे चॉल वालों की रक्षा करूंगा। ऐसे मैं फिर चॉल वालों के लिए जग्गू दादा बन गया।
 

comments

.
.
.
.
.