Tuesday, Mar 21, 2023
-->
jacqueline tips how to maintain professional and personal life sosnnt

प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में ऐसे बनाएं Balance, जैकलीन ने बताए ये आसान तरीके

  • Updated on 2/9/2021

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। बॉलीवुड एक्ट्रेस जैकलिन फर्नांडीज (Jacqueline fernandez) के लिए 2021 एक बहुत व्यस्त साल है, उन्हें देखकर आज तक ऐसा लगता है जैसे कल ही उन्होंने अपनी शुरुआत की थी। जैसे-जैसे वह अपने करियर में आगे बढ़ रही है, उनका व्यक्तिगत जीवन भी आगे बढ़ रहा है। जहां जैकी ने एक लड़की से महिला बनना का अपना सफर साझा किया है और साथ ही, इंडिपेंडेंट रहने पर किस तरह की चुनौतियों का सामना करना पड़ता है, यह भी बताया है। 

प्रियंका चोपड़ा के पुराने घर में शिफ्ट हुईं Jacqueline, देनी पड़ी इतनी बड़ी रकम

जैकलीन ने बताया कि प्रोफेशनल और पर्सनल लाइफ में ऐसे बनाएं बैलेंस
जैकलीन फर्नांडीज ने साझा किया है कि 'मैं निश्चित रूप से एक मॉर्निंग पर्सन हूं और मैं अपना दिन जल्दी शुरू करना पसंद करती हूं क्योंकि यह मुझे वर्क कमिटमेंट शुरू करने से पहले, खुद के लिए पर्याप्त समय देता है।' किक स्टार ने आगे साझा किया, 'दिन की शुरुआत योगा से होती और फिर मेरी बुलेटप्रूफ कॉफी से जो मुझे दिन भर ऊर्जावान बने रहने में मदद करती है। मैं सुबह में एक जर्नल रखती हूं जो मुझे अपने विचारों को चैनलाइज करने में मदद करता है।'

जैकलीन ने अंत मे साझा करते हुए कहा, 'फिर मैं किराने का सामान और खाने का मेन्यू देखने के साथ घर का काम करने में एक घंटा बिताती हूं। इंडिपेंडेंट रहना फ्रीडम देता है लेकिन इसके साथ बहुत सारी चुनौतियां भी लाता है। आपको पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ का सही संतुलन रखने की आवश्यकता है।' 

जैकलीन फर्नांडीज का धमाल जारी, तीन बड़ी फिल्मों में आएंगी नजर

जैकलीन ने निश्चित रूप से अपने कार्यक्षेत्र में चुनौतियों का सामना किया है। इसी तरह, ज़िंदगी के नए फैस में एंट्री लेते हुए, उनका निजी जीवन अलग नज़र नहीं आ रहा है। व्यस्त अभिनेत्री अपने घर की देखभाल करना सुनिश्चित करती है और साथ ही, अपने दर्शकों के मनोरंजन का भी ध्यान रखती हैं। ऐसा लगता है कि वह एक मल्टी-टास्कर है और जब उनके प्रशंसक उन्हें कई ब्लॉकबस्टर के साथ बड़े पर्दे पर देखेंगे तो यह उनके लिए किसी ट्रीट से कम नहीं होगी। वहीं बच्चन पांडे, किक 2, भूत पुलिस और सर्कस ऐसी फिल्में हैं जिनका वह 2021 में एक हिस्सा होंगी। जैकलीन की वर्ष 2021 की 4 बड़ी परियोजनाएं सभी बड़े बजट की फिल्में हैं जिनका निर्माण बड़े बैनर के तहत किया जाएगा।

यहां पढ़ें बॉलीवुड से जुड़ी बड़ी खबरें...

 कोरोना काल में Bollywood में हुई सबसे बड़ी डील, इतने करोड़ में बिके सलमान की फिल्म के राइट्स 

नए साल के करीब आने पर जैकलिन फर्नांडीस ने लिया ये संकल्प 

जैकलीन फर्नांडीज ने परिवार से दूर क्रिसमस मनाया, फिल्म के सेट पर शूटिंग है जारी 

जब जैकलीन ने उतारे कपड़े तो इंटरनेट पर मचाया हंगामा, लोगों ने कहा- कपड़े पहन लो बहन.... 

जल्द शुरु होने वाली है रोहित शेट्टी की फिल्म CIRKUS की शूटिंग, रणवीर का होगा डबल रोल 

जैकलीन फर्नांडीज का धमाल जारी, तीन बड़ी फिल्मों में आएंगी नजर 

जैकलीन फर्नांडीज ने सर्कस के निर्देशक रोहित शेट्टी के बारे में कही ये बात! 

Superhit फिल्म 'अंगूर' का बन रहा रीमेक, डबल रोल में रणवीर सिंह इन एक्ट्रेसेस के साथ आएंगे नजर 

जैकलीन फर्नांडीज ने मुस्कुराते हुए पूरे जोश के साथ की काम की शुरूआत!

comments

.
.
.
.
.