Tuesday, Dec 12, 2023
-->
jagdeep jaffrey funeral sosnnt

जगदीप जाफरी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए जॉनी लीवर, कहा- उनकी नकलें करके मेरा नाम हुआ

  • Updated on 7/9/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। हिंदी सिनेमा के मशहूर कॉमेडियन जगदीप जाफरी ने कल 8 जुलाई को इस दुनिया को हमेशा के अलविदा कह दिया। 81 साल के जगदीप ने अपने मुंबई वाले घर में अंतिम सांसे ली। वहीं उनके निधन की खबर से पूरे बॉलीवुड इंडस्ट्री में शोक की लहर दौड़ उठी है। हर कोई सोशल मीडिया पर उन्हें श्रद्धांजलि दे रहा है।

वायरल हुआ जगदीप जाफरी का आखिरी वीडियो, कह गए- आओ हंसते हंसते, जाओ हसंते हंसते

जगदीप जाफरी के अंतिम संस्कार में शामिल हुए जॉनी लीवर
वहीं आज मुंबई में उनका अंतिम संस्कार किया गया जिसकी कई सारी तस्वीरें सोशल मीडिया पर सामने आई हैं। फोटोज में जावेद जाफरी पिता को कंधा देते हुए नजर आ रहे हैं। जावेद जाफरी के दोनों बेटे भी अपने दादा के अंतिम संस्कार में मौजूद नजर आएं। वहीं इंडस्ट्री से सिर्फ एक्टर और कॉमेडियन जॉनी लीवर जगदीप के अंतिम संस्कार में पहुंचे। बता दें कि जावेद और जॉनी काफी अच्छे दोस्त हैं।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

Ace comedian Johny Lever pays his last respects to the legendary actor. #soormabhoopali #jagdeep sahab #rip

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Jul 9, 2020 at 3:44am PD

वहीं जगदीप के निधन के बाद सोशल मीडिया पर उनका आखिरी वीडियो खूब वायरल हो रहा है जहां वो अपने सभी चाहने वालों का बर्थडे विश के लिए शुक्रिया अदा कर रहे हैं। इसके साथ ही वे करहे हैं कि मैं मुस्कुराहट हूं, मैं जगदीप हूं....आओ हंसते हंसते और जाओ हसंते हंसते।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

He made us smile and told us too smile always❤. Soorma Bhopali forever 👍🔥 #jagdeep #rip

A post shared by Viral Bhayani (@viralbhayani) on Jul 8, 2020 at 10:54am PDT

बता दें कि बॉलीवुड एक्टर जावेद जाफरी के पिता और हिंदी सिनेमा के सूरमा भोपाली ने 400 से अधिक फिल्मों में काम किया है। उनके निधन के बाद बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई। 

नहीं रहे हिंदी सिनेमा के 'सूरमा भोपाली' जगदीप जाफरी, 81 साल की उम्र में हुआ निधन

फिल्मी सफर
मशहूर कॉमेडियन जगदीप जाफरी ने सन् 1951 में अफसाना से अपने करियर की शुरुआत की थी। उसके बाद उन्होंने कई फिल्मों में दर्शकों को अपने डॉयलॉग से हंसाया है। इतना ही नहीं शोले में तो उनका सूरमा भोपाल का किरदार हमेशा के लिए अमर हो गया। जिसे कभी भी भूलाया नहीं जा सकता है।

हाल ही फिल्मों की बात करें तो वो 2012 में आई गली गील में चोर है इसमें नजर आए थे। ये उनकी आखिरी फिल्म थी। इसके अलवा उन्होंने खूनी पंजा, हम पंक्षी एक डाल के, अंदाज अपना-अपना, दो बीघा जमीन, आर-पार, फूल और कांटे, कुर्बानी, पुराना मंदिर, जैसी कई हिंदी फिल्मों में काम किया है।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.