नई दिल्ली/सोनाली सिन्हा। आज भी जब कभी गजल की बात की जाती है तो लाजमी है कि जगजीत सिंह का जिक्र होना ही है। आवाज के जादूगर जगजीत सिंह का जन्म 8 फरवरी 1941 को हुआ था। भले ही आज वे हमारे साथ नहीं है लेकिन उनकी दर्द भरी आवाज आज भी लोगों के दिलों में जिंदा है। उनकी आवाज जितनी दर्द है उससे कहीं ज्यादा उन्होंने अपने जीवन में देखा है।
उन्होंने अपनी जिंदगी में भी काफी उतार-चढ़ाव देखे थे। जिसे लेकर वे अक्सर ही सुर्खियों में भी बने रहते थे। साल 1990 में एक दिन अचानक कार एक्सीडेंट में उनके जवान बेटे की मौत हो गई थी जिसके बाद वे 6 महीने तक सदमे में थे। उन्हें इस हादसे से उबरने में काफी वक्त लगा। वहीं बताया जाता है कि जब वे पहली बार अपनी पत्नी चित्रा से मिले थे तब चित्रा उन्हें बिलकुल पसंद नहीं करती थीं। जगजीत अक्सर ही एक गुजराती परिवार में अपने गानों की रिकॉर्डिंग करने जाया करते थें जोकि चित्रा के पड़ोसी थे।
इस Valentine अंकित के इन गानों के साथ करें अपने प्यार का इजहार
एक दिन गाने की आवाज सुनकर चित्रा ने अपने पड़ोसी से पूछा कि कौन गा रहा है। जिसके बाद पड़ोसी ने जगजीत की खूब तारीफ की और चित्रा को उनकी रिकॉर्डिंग भी सुनाई। लेकिन अफसोस चित्रा को जगजीत की गायकी बिलकुल पसंद नहीं आई और उन्होंने कहा कि 'छी, ये भी कोई सिंगर है। गजल तो तलत महमूद गाते हैं।' बता दें कि चित्रा शादी शुदा थी और उनके पति एक बड़े अधिकारी देबू प्रसाद दत्ता गुलिस्तान में रहते थे।
वहीं चित्रा के घर पर आए दिन रिकॉर्डिंग के चलते कंपोजर्स की भीड़ लगी ही रहती थी। दर्असल, चित्रा के घर एक स्टूडियो था जहां आए दिन रिकॉर्डिंग होती रहती थी। ऐसे में एक दिन कंपोजर वैद्यनाथन सिंह वहां एक गाना रिकॉर्ड करने आएं लेकिन उस दिन उनकी सिंगर नहीं आई तो उन्होंने चित्रा को ही गाना गाने को कहा। चित्रा ने झिझकते हुए कहा, 'मैं तो बरसों पहले दुर्गा पूजा में गाती थी। एक-दो बार रेडियो में गाया है। ये मुझसे कैसे होगा।' लेकिन वैद्यनाथन सिंह के कहने पर उन्होंने गाया और कुछ ही बरसों में मुंबई की जिंगल क्वीन कहलाने लगीं।
एक दिन ऐसे ही वैद्यनाथन सिंह ने चित्रा के घर पर गाने की रिकॉर्डिंग के लिए जगजीत को बुलाया और चित्रा के साथ गाना गाने को कहा लेकिन चित्रा ने मना करते हुए कहा कि 'मैं नहीं गाऊंगी। मेरी पतली और हाई पिच वाली आवाज है। जबकि इसकी भारी बास साउंड।' जिसके फौरन बाद जगजीत ने भी गुस्से में कह दिया कि आपको किसने कहा गाने को मै अकेला ही गाउगां।
Omg! रणवीर सिंह ने कुछ इस तरह बचाई सोनाली बेंद्रे की जान
वहीं कुछ दिन बाद जगजीत और चित्रा एक ही स्टूडियो में रिकॉर्ड कर रहे थे जिसके बाद दोनों में बातें शुरू हुईं और फिर धीरे-धीरे दोनों एक दूसरे को पसंद करने लगें जिस वजह से चित्रा की अपने पति देबू से दूरियां बढ़नी शुरू हो गईं थी। ऐसे में उनके पति देबू भी किसी और को पसंद करने लगे थें।
फिर एक दिन जगजीत और चित्रा ने शादी करने का फैसला किया जिसके लिए जगजीत चित्रा के पति देबू के पास चित्रा का हाथ मांगने गएं और देबू ने भी हामी भर दी।
Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
सिक्किम के नाकुला में भारत-चीन सैनिकों के बीच हुई झड़प, 20 चीनी सैनिक...
अखिलेश यादव बोले, किसानों के साथ षड्यंत्र कर रही है भाजपा, आजादी खतरे...
दिल्ली: युसूफ सराय के एक अतिथि गृह में लगी भीषण आग, कोई घायल नहीं
Corona Vaccination: तेजी से आगे बढ़ रहा टीकाकरण अभियान, अब तक करीब 16...
शशि थरुर ने कांग्रेस को बताया मजबूत विपक्ष, बिशन सिंह बेदी ने कर...
तमिलनाडु: राहुल गांधी ने कहा- BJP- RSS फैला रहे नफरत, पिछले 6 साल में...
वरुण-नताशा की शादी पर Emotional दिखे करण जौहर, कहा- मेरा लड़का...
विवादित ढांचे पर जावड़ेकर के 'गलती को किया गया ठीक' बयान पर भड़के...
ट्रैक्टर परेड पर बोले राकेश टिकैत- हमारे पास होगा डंडा और झंडा, किसी...
RepublicDay: आज भी दिल को छू लेते हैं ये 10 देशभक्ति गाने