Sunday, Jun 04, 2023
-->
jahnavi vijay will be seen in a special role in zoya akhtars ghost stories

जोया अख्तर की फिल्म 'घोस्ट स्टोरीज' में खास रोल में नजर आएंगे जाह्नवी, विजय

  • Updated on 8/17/2019

नई दिल्ली/ टीम डिजिटल। अभिनेत्री "जाह्नवी कपूर" और अभिनेता "विजय वर्मा" निर्देशक "जोया अख्तर" की फिल्म "घोस्ट स्टोरीज" में मुख्य भूमिकाएं निभाएंगे। घोस्ट स्टोरीज नेटफ्लिक्स की 2018 की फिल्म "लस्ट स्टोरीज" की अगली कड़ी होगी।

खूब वायरल हो रहा है फिल्म "पहलवान" का सॉन्ग "सैयारे"

फिल्म में 4 कहानियां होंगी, जिसके लिये जोया, "करण जौहर" (Karan johar), "दिवाकर बनर्जी" (Dibakar Banerjee) और "अनुराग कश्यप" (Anurag kashyap)  मिलकर काम करेंगे। चारों फिल्मकार इससे पहले "लस्ट स्टोरीज" और उससे भी पहले 2013 में आई फिल्म बॉम्बे टॉकीज में भी काम कर चुके हैं।

Image result for karan johar

जज अहमद खान ने विशाल आदित्य सिंह को नच बलिये 9 के सेट पर कहा कबीर सिंह

जोया के निर्देशन में बनने वाली फिल्म में "गली बॉय" में दमदार अभिनय कर चुके विजय नजर आएंगे। साथ ही 2018 में फिल्म धड़क से अपने करियर की शुरुआत करने वाली जाह्नवी पहली बार जोया के साथ काम करती नजर आएंगी। फिल्म की शूटिंग जल्द ही शुरू होने वाली है। इसका निर्माण आरएसवीपी पिक्चर्स और टाइगर बेबी करेंगे। फिल्म के निर्माताओं ने यह ऐलान किया है। 

Image result for zoya akhtar

 

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.