Sunday, Oct 01, 2023
-->
jahnvi kapoor got letter from little fan

होटल रूम के बाहर नन्हे फैन ने जाह्नवी को दिया ये तोहफा, तस्वीर वायरल

  • Updated on 7/9/2019

नई दिल्ली टीम डिजिटल। फिल्म धड़क से बॉलीवुड में एंट्री ले चुकीं जाह्नवी कपूर इन दिनों मनाली में अपनी अपकमिंग फिल्म रूही आफजा की शूटिंग कर रही हैं. शूटिंग के दौरान उन्हें उनकी एक नन्ही फैन ने खास तोहफा दिया। एक एंटरटेनमेंट वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय बच्चों को जब ये पता चला कि जाह्नवी यहां शूटिंग कर रही हैं तो उन्होंने उनके होटल रूम के बाहर एक प्यारा सा नोट लगा दिया जिसकी तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 
 

This letter is for @janhvikapoor from her little fans in Manali. #janhvikapoor #janhvikapoor06 #janhvikapoor7

A post shared by Janhvi Kapoor (@janhvikapoor06) on Jul 9, 2019 at 3:59am PDT

इस देश में नवाजुद्दीन को गणेश गायतोंडे के नाम से जानते हैं लोग, 'सैक्रेड गेम्स' के हैं बिग फैन

जाह्नवी को मिला नन्हे फैन से लैटर 
जाह्नवी के होटल रूम पर लगे नोट में लिखा था, "रूही आफजा, जाह्नवी मैम हम आपसे जितना जल्दी हो सके मिलना चाहते हैं। हम आपके बहुत बड़े फैन हैं. हम बच्चे आपसे मिलने के लिए बहुत बैचेन हैं।" इसके नीचे बहुत सारे बच्चों के नाम लिखे हुए हैं. जाह्नवी कपूर स्टारर फिल्म रूही आफजा का निर्देशन हार्दिक मेहता कर रहे हैं, यह एक हॉरर कॉमेडी फिल्म है।

स्टार कास्ट की बात करें तो जाह्नवी कपूर के अलावा फिल्म में राजकुमार राव और वरुण शर्मा अहम किरदार निभाते नजर आएंगे। फिल्म में जाह्नवी कपूर डबल रोल प्ले करती नजर आएंगे. उनके किरदारों के नाम रूही और अफसाना होंगे।

Related image

हाल ही में फिल्म के प्रोड्यूसर दिनेश विजान ने कहा था कि वह फिल्म की कास्ट से बहुत खुश हैं।

दिनेश विजान ने कहा था, "हमें ऐसे कलाकार चाहिए थे जो निर्भीक ढंग से पूरी तरह अपने किरदारों में उतर सकें. राजकुमार और वरुण कमाल के एक्टर्स हैं, कॉमेडी एक ऐसा स्पेस है जिसमें उनकी महारथ है. फीमेल लीड की बात करें तो हमें कोई ऐसा चाहिए था जो दो पूरी तरह से अलग किरदारों को सहजता से निभा सके, जाह्नवी इसमें पूरी तरह से फिट बैठती हैं।"

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।
comments

.
.
.
.
.