Friday, Jun 02, 2023
-->
janhvi-kapoor-khushi-sara-ali-khan-red-carpet-of-manish-malhotra-show

रैंप पर जाह्नवी-खुशी और सारा ने जमकर बिखेरे जलवे

  • Updated on 8/2/2018

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। मशहूर डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने हाल ही में मुंबई में एक फैशन शो आयोजित किया था जिसमें उन्होंने अपने 2018 के लेटेस्ट इंडो-पर्शियन कलेक्शन को दिखाया है। जहां सलमान खान और कैटरीना कैफ के अलावा और भी कई बॅालीवुड हस्तियों ने जमकर जलवे बिखेरे। जाह्नवी कपूर, ईशान खट्टर, खुशी कपूर और सारा अली खान, संगीता ब‍िजलानी, भूमि पेडनेकर जैसे तमाम मशहूर सेलेब एक साथ नजर आएं हैं। 

Navodayatimes

सीक्रेट हॉलिडे पर पहुंचे रणवीर-दीपिका, एक दूसरे का हाथ थामे घूम रहे खुलेआम

जाह्नवी कपूर ब्लू और स‍िल्वर के लहंगे में काफी प्यारी लग रही थीं, वहीं उनकी छोटी बहन खुशी कपूर ने बॉडी फिट लहंगा पहना था। 

 

Sara Ali Khan for #manishmalhotra show #instadaily @manav.manglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on Aug 1, 2018 at 10:16am PDT

सारा अली खान ब्राउन कलर के लहंगे में काफी ग्लैमरस नजर आईं।

 

Manushi Chhillar at #manishmalhotra show in Mumbai #instadaily @manav.manglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on Aug 1, 2018 at 10:33pm PDT

मिस वर्ल्ड मानुषी छ‍िल्लर भी बेहद खूबखूरत लग रही थीं।

 

#ishaankhattar #janhvikapoor for #manishmalhotra show #instadaily @manav.manglani

A post shared by Manav Manglani (@manav.manglani) on Aug 1, 2018 at 10:10am PDT

सबसे खास बात बता दें कि फिल्म 'धड़क' की जोड़ी जाह्नवी कपूर और ईशान खट्टर एक साथ रैम्प पर पहली बार नजर आए। दर्शकों ने इस जोड़ी को खूब पसंद किया है। फिल्म की बात करें तो 'धड़क' ने धमाकेदार एंट्री कर 100 करोड़ के क्लब में अपनी जगह बना ली है।

 

वहीं इस शो में सलमान-कैटरीना पूरे 9 साल के बाद रैम्प पर वॅाक करते नजर आए हैं। दोनों एक्टर्स ने 1 अगस्त को यानि की कल फैशन वीक में जमकर जलवे बिखेरे हैं। वहीं कैटरीना और सलमान ने मनीष मल्होत्रा के 2018 के लेटेस्ट इंडो-पर्शियन कलेक्शन के लिए वॉक किया। दोनों डिजानर मनीष मल्होत्रा के लिए रैम्प पर बतौर शो स्टॉपर थे।

रैंप पर सलमान और कैटरीना ने बिखेरे जलवे, 9 साल बाद किया यह बड़ा काम

दोनों ही डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के ऑउटफिट में काफी स्टाइलिश लग रहे थे। दोनों की केमिस्ट्री भी शानदार दिखी। हालांकि कैटरीना इससे पहले भी बहुत बार अपने फ्रेंड मनीष मल्होत्रा के लिए रैंप वॉक कर चुकीं हैं। इस दौरान देखा गया कि कैटरीना सलमान को गाइड कर रही हैं और सलमान मस्ती के मुड में नजर आ रहे हैं।

शो में पूर्व मिस यून‍िवर्स और बॉलीवुड एक्ट्रेस लारा दत्ता भी शामिल हुई।

Navodayatimes

यूल‍िया वंतूर साड़ी में काफी प्यारी दिखीं।

वहीं  मौनी रॉय ने भी अपना जलवा बिखेरा।

Hindi News से जुड़े अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक पर ज्वॉइन करें, ट्विटर पर फॉलो करें।हर पल अपडेट रहने के लिए NT APP डाउनलोड करें। ANDROID लिंक और iOS लिंक।

comments

.
.
.
.
.