Sunday, Apr 02, 2023
-->
jasleen matharu will marry soon with boyfriend dr abhinit gupta not anoop jalota aljwnt

अनूप जलोटा से अफेयर के बाद इस शख्स के साथ रिलेशनशिप में आईं जसलीन मथारू, जल्द करेंगी शादी!

  • Updated on 7/23/2020

नई दिल्ली/टीम डिजिटल। पॉपुलर टीवी शो 'बिग बॉस' से भजन सम्राट अनूप जलोटा के साथ अपने रिलेशनशिप को लेकर लाइमलाइट में आईं जसलीन मथारू एक बार फिर से सुर्खियों में आ गईं हैं। जी हां, लेकिन इस बार वो अनूप जलोटा को लेकर नहीं, बल्कि अपने नए रिलेशनशिप को लेकर खबरों में बनीं हुईं हैं।

जी हां, जसलीन ने अपने एक अपने लिए एक जीवनसाथी चुन लिया है और खबरों की मानें तो जल्दी ही वो अपनी इस जीवनसाथी के साथ सात फेरे लेकर शादी के बंधन में बंध सकतीं हैं।

PICS: सुशांत को लेकर शुरु हुआ डिजिटल प्रोटेस्ट, कंगना के साथ इन सेलेब्स ने भी लिया हिस्सा

जानिए कौन है जसलीन का जीवनसाथी
खबरों के मुताबिक जसलीन इन दिनों डॉ. अभिनीत गुप्ता को डेट कर रही हैं। अभिनीत एक कॉस्मेटिक सर्जन हैं और भोपाल, इंदौर और पुणे में उनका क्लीनिक है। बताया जा रहा है कि जसलीन और अभिनीत की मुलाकात अनूप जलोटा के जरिए हुई है। अभिनीत के पिता और अनूप जलोटा बहुत ही अच्छे दोस्त हैं।

krrish 4: फिल्म में रितिक रोशन करेंगे बड़ा धमाका, एक नहीं बल्कि इतने रोल में आएंगे नजर

सोशल मीडिया पर दिखा प्यार
अभिनीत और जसलीन का प्यार इन दिनों सोशल मीडिया पर भी काफी देखा जा रहा है। जहां एक तरफ जसलीन उनके लिए प्यार भरे गाने गा रहीं हैं तो वहीं अभिनीत उनके इन वीडियो को अपने सोशल मीडिया अकाउंट्स पर शेयर कर रहे हैं।

पत्नी पर कमेंट करने पर अनुराग कश्यप ने दिया यूजर को दिया मुंहतोड़ जवाब, कहा- तुम्हारे खानदान को भी..

शादी के बारे में जसलीन ने किया खुलासा
जसलीन ने अपने और अभिनीत के रिलेशनशिप का खुलासा करते हुए कहा कि अभी वो करियर बनाने में बिजीं हैं जिसमें काफी वक्त लगता है, इसलिए 2-3 साल वो शादी के बारे में कुछ नहीं सोचेंगी। इसके साथ ही जसलीन ने बताया कि अभिनीत चाहते हैं कि वो शादी के बाद भी काम करें और अपने करियर पर फोकस बनाए रखें।

बीजेपी नेता का दावा- कई बॉलीवुड हस्तियों के ISI और पाकिस्तान से जुड़े हैं लिंक

अनूप जलोटा के साथ रिलेशनशिप पर जसलीन का ये था कहना
'बिग बॉस' में तो जसलीन और अनूप जलोटा ने अपने रिलेशनशिप के नाम पर खूब सुर्खियां बटोरीं लेकिन 'बिग बॉस' के घर से बाहर आने के बाद जसलीन ने ये साफ कर दिया था कि उनके और अनूप जलोटा के बीच गुरु और शिष्य के अलावा कोई और रिश्ता नहीं है। वहीं हाल ही में अनूप जलोटा ने भी कहा था कि वो और जसलीन के पिता जसलीन के लिए एक अच्छे जीवनसाथी की तलाश कर रहे हैं।

comments

.
.
.
.
.